5 साल में 500 फीसदी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक को HSBC ने किया ‘डबल अपग्रेड’, फिर बरसेगा पैसा?

गिरते बाजार में भी इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली. साथ ही HSBC जैसे ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस और Motilal Oswal जैसी घरेलू फर्मों द्वारा पॉजिटिव रेटिंग मिलने के बाद यह स्पष्ट है कि IIFL Finance में निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे लौट रहा है. विदेशी निवेशकों (FII) ने इसमें रुचि दिखाते हुए अपनी हिस्सेदारी को 28 फीसदी रखा है.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Canva

IIFL Finance Share Price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसको लेकर ब्रोकरेज ने अपनी रेटिंग अपग्रेड कर दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC का डबल अपग्रेड. HSBC ने IIFL Finance को अपनी रेटिंग में ‘Hold’ से सीधे ‘Buy’ कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस में भी गजब की बढ़ोतरी की है. जिसको लेकर शेयर फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है. जिसकी झलक कल यानी 13 मई के कारोबारी सत्र में देखने को मिली थी. इस दौरान शेयर 6 फीसदी तक उछल गया. हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि उस दौरान बाजार में भारी बिकवाली थी.

ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट?

ब्रोकरेज फर्म HSBC का डबल अपग्रेड. HSBC ने IIFL Finance को अपनी रेटिंग में ‘Hold’ से सीधे ‘Buy’ कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 380 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये कर दिया है. यह मौजूदा बाजार भाव से करीब 45 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

5 साल में 500 फीसदी का शानदार रिटर्न

13 मई को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 405 रुपये था. कारोबार के दौरान इसमें 9.1 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली थी.

पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 12.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल में शेयर ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं, पिछले 5 साल में 505 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

Q4FY25 के नतीजे

अगर हालिया तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 165 करोड़ रुपये से घटकर 38 करोड़ रुपये पर आ गया, वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 736 करोड़ रुपये से घटकर 518 करोड़ रुपये रह गई.

इसे भी पढ़ें- गिफ्ट निफ्टी में तेजी, Tata Motors, Bharti Airtel समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शन!

Motilal Oswal ने भी दी BUY रेटिंग

Motilal Oswal Financial Services (MOSL) ने भी IIFL Finance पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है. MOSL ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 450 रुपये रखा है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने गोल्ड लोन सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि साल-दर-साल आधार पर NII में 20 फीसदी की गिरावट रही, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 6 फीसदी की बढ़त देखी गई.

शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर

मार्च 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, IIFL Finance में प्रमोटर की हिस्सेदारी 24.9 फीसदी, विदेशी निवेशकों (FII) की 28 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की 5.5 फीसदी रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.