गिफ्ट निफ्टी में तेजी, Tata Motors, Bharti Airtel समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शन!
कल, 13 मई की गिरावट के बाद आज, बाजार की चाल क्या होगी इस पर सबकी निगाह होगी. इसके अलावा आज कई चुनिंदा शेयरों में खबरों के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Bharti Airtel, Tata Motors, GSK Pharma, Bharti Hexacom शामिल हैं.

Trending Stocks: बीते कारोबारी सत्र यानी 13 मई को बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली देखी गई थी, जिससे बाजार में गिरावट आई. हालांकि, इससे पहले 12 मई को रैली देखी गई थी. कल के दिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रही थी. इस दौरान करीब 476.86 करोड़ की नेट बिकवाली की गई, लेकिन अब सवाल यह है कि बाजार कल की गिरावट को आज भर पाएगा? इसके अलावा कई कंपनियों के जारी तिमाही नतीजों से उनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल ने 11,022 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो पिछली तिमाही के 14,781.2 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 25 फीसदी कम है. कंपनी की आय 47,876 करोड़ रुपये रही, जो पिछले तिमाही से 2.1 फीसदी अधिक है. EBITDA 27,404 करोड़ रुपये रहा, जो उम्मीद से बेहतर है लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले थोड़ा घटा है.
टाटा मोटर्स
कंपनी का मुनाफा 8,470 करोड़ रहा, हालांकि, रेवेन्यू 1.19 लाख करोड़ रुपये रहा जो उम्मीद से थोड़ा कम है. EBITDA 16,992 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के स्तर पर ही रहा लेकिन बाजार की उम्मीद से बेहतर रहा.
भारती हेक्साकॉम
भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 222.6 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 22.5 फीसदी बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA 33 फीसदी बढ़कर 1,167.8 करोड़ रुपये पहुंच गया.
सीमेंस
सीमेंस का मुनाफा 27.4 फीसदी घटकर 582.5 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 803 करोड़ रुपये था. पिछले साल कंपनी को संपत्ति बिक्री से 192 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ मिला था, जो इस तिमाही में नहीं था.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 244.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 119 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू भी 62 फीसदी बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA में 142 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई और यह 219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का मुनाफा 19.4 फीसदी घटकर 29 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, रेवेन्यू में 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन EBITDA 22 फीसदी घटकर 62.3 करोड़ रुपये रहा, जिससे मार्जिन 24.2 फीसदी से घटकर 18 फीसदी रह गया.
ITD सेमेंटेशन
ITD सेमेंटेशन ने 113.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी अधिक है. कंपनी की आय भी करीब 10 फीसदी बढ़कर 2,478.7 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 259.6 करोड़ रुपये रहा, जिससे मार्जिन 9.8 फीसदी से बढ़कर 10.5 फीसदी हो गया.
एशियाई बाजारों का हाल
- आज सुबह सवेरे शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखने को मिली. यह 85 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 213 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- हैंग सेंग में 200 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिला.
- ताइवान के बाजार में 318 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
- कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.66 फीसदी की तेजी देखी गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Raymond के शेयरों में क्यों आई 66 फीसदी की भारी गिरावट! फिर भी निवेशकों को होगा फायदा

बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की उछाल, मेटल स्टॉक चमके, फार्मा शेयर फिसले

ये फार्मा कंपनी देगी डिविडेंड! FY25 में ₹118 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, शेयर भाव 60 रुपये
