Suzlon Energy: कंपनी के तगड़े मुनाफे के बावजूद डिविडेंड का सूखा जारी, आखिर क्या है वजह?

सुजलॉन एनर्जी ने इस तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया, जिससे निवेशकों को बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन क्या कंपनी अपने शेयरधारकों को कोई खास तोहफा देने जा रही है? CFO ने डिविडेंड पर बयान दिया है, जो निवेशकों के लिए बेहद अहम हो सकता है.

सुजलॉन एनर्जी के शेयर गिरे! Image Credit: Piotr Swat/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Suzlon Energy Dividend: भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Limited) ने हाल ही में अपने Q3 वित्तीय नतीजे घोषित किए. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में लोगों को कंपनी से डिविडेंड ऐलान की उम्मीद थी. शुद्ध लाभ और रेवेन्यू में 91 फीसदी की बढ़त दर्ज करने के बावजूद निवेशकों को एक बार फिर डिविडेंड नहीं मिला. कंपनी का शुद्ध मूल्य लगभग 5000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जबकि EBITDA 500 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इसके अलावा, सुजलॉन ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में रिकॉर्ड 447 मेगावाट की डिलीवरी भी की.

डिविडेंड की घोषणा पर क्या बोली कंपनी?

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हिमांशु मोदी ने डिविडेंड को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल कंपनी की प्राथमिकता निष्पादन (execution) पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि कंपनी किसी भी इनऑर्गेनिक ग्रोथ अवसर को बहुत सोच-समझकर अपनाएगी और इस मामले में आक्रामक रुख नहीं अपनाएगी.

इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक सीएफओ ने आगे कहा कि डिविडेंड भुगतान को लेकर आखिरी निर्णय कंपनी के वार्षिक परिणामों के समय बोर्ड की चर्चा के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के वित्तीय पुनर्गठन की एक योजना लंबित है, जो डिविडेंड देने की क्षमता को प्रभावित कर रही है. यह योजना जून-जुलाई 2025 तक पूरी हो सकती है जिसके बाद डिविडेंड पर विचार किया जाएगा.

2008 के बाद अब तक नहीं दिया डिविडेंड

सुजलॉन ने आखिरी बार 2008 में अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया था. तब से अब तक कंपनी ने कोई लाभांश नहीं बांटा है. हालांकि, तिमाही नतीजों में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए निवेशकों को उम्मीद थी कि इस बार कुछ राहत मिलेगी लेकिन फिलहाल उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: टॉप कंपनियों ने निवेशकों का कराया नुकसान 1.1 लाख करोड़ का नुकसान; HDFC, एयरटेल समेत 6 शेयरों में तेजी

शुक्रवार को BSE पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 53.65 रुपये पर बंद हुए. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में लगभग 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि दो हफ्तों में इसमें 2% की बढ़त देखी गई है.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.