Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर
Motilal Oswal Midcap Fund ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में Suzlon Energy में 1.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. शेयर ने 2 साल में 260 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानें कंपनी की शेयरहोल्डिंग डिटेल्स और कैसी रही है रिटर्न हिस्ट्री.

Suzlon Energy Shareholding: देश की प्रमुख विंड एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड में Motilal Oswal Multicap Fund ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, जून तिमाही के आखिर तक इस फंड के पास 1.03 फीसदी हिस्सेदारी यानी 14.08 करोड़ शेयर हैं. मार्च तिमाही में इस फंड की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी.
म्यूचुअल फंड्स का भरोसा बढ़ा
जून तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की Suzlon Energy में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 5.24 फीसदी हो गई है, जो मार्च 2025 में 4.17 फीसदी थी. यह दर्शाता है कि निवेशक कंपनी के प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं को लेकर काफी हद तक एक्टिव हैं. जून तिमाही में प्रमोटर्स ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटाकर 11.74 फीसदी कर दी, जो मार्च तिमाही में 13.25 फीसदी थी. वहीं, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपना भरोसा कायम रखा और अपनी हिस्सेदारी 1.02 फीसदी पर स्थिर रखी.

रिटेल निवेशकों की संख्या घटी
मार्च 2025 में जहां रिटेल निवेशकों की संख्या 56.12 लाख थी, वह जून तिमाही के आखिर तक घटकर 55.4 लाख रह गई. हालांकि, फीसदी के हिसाब से रिटेल शेयरहोल्डिंग लगभग स्थिर रही और 25.03 फीसदी पर बनी रही.
क्या है शेयर का हाल?
Suzlon Energy का शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को 65.06 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके, कंपनी का मार्केट कैप अब 88,441 करोड़ पर पहुंच गया है. पिछले 2 साल में शेयर ने 260 फीसदी और 3 साल में 1000 फीसदी तक की जबरदस्त तेजी दिखाई है. वहीं पिछले 5 साल में सुजलॉन के शेयरों में 1,407.55 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इस अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेजी दिखने की उम्मीद है.
तगड़ा मुनाफा और ग्रोथ
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,182 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 365 फीसदी ज्यादा है. रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 73.2 फीसदी बढ़कर 3,773.5 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA में शानदार उछाल आया और यह 677 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि EBITDA मार्जिन 17.9 फीसदी रहा.
ये भी पढे़ं- इस स्मॉल कैप कंपनी में जबरदस्त उछाल, एक महीने में 1 लाख को बनाया ₹2.37 लाख; अब बड़े फैसले की तैयारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1.80 से 17 रुपये पहुंचा शेयर, नॉन-स्टॉप रैली कर रहा स्टॉक, अब किया बड़ा करार!

₹2555 करोड़ का ऑर्डर बुक, 183750% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब कंपनी को मिला अडानी से बड़ा ठेका, रॉकेट हुआ शेयर

Stocks to Watch: Bajaj Auto, Sun Pharma समेत इन शेयरों में दिखेगा हलचल, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
