6 महीने में 100% रिटर्न! इटली-साउथ कोरियन कंपनी के साथ है JV, सरकार से मिला इंसेंटिव; अब डिविडेंड बांटेगी कंपनी
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार के हालिया फैसले ने शेयर बाजार में हलचल मचा दी और एक कंपनी का स्टॉक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. जानिए कौन सी कंपनी को मिला है बड़ा तोहफा और किस सेक्टर में होगा ऐतिहासिक निवेश.
Semiconductor Stock News: भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 856 करोड़ रुपये के इंसेंटीव पैकेज को मंजूरी दी है, जिसके तहत राज्य में देश का सबसे बड़ा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) प्लांट स्थापित किया जाएगा. यह इंसेंटिव पैकेज जिस कंपनी के हाथ लगा है बाजार में उसके शेयर ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. स्टॉक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. यह प्रोजेक्ट Syrma SGS Technology Limited को मिला है. इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा भी की है.
सरकार ने दी करोड़ों के पैकेज की मंजूरी
4 सितंबर को मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट ने Syrma SGS के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके तहत कंपनी को नायडुपेटा इंडस्ट्रियल एरिया में 12.56 एकड़ जमीन 75 प्रतिशत सब्सिडाइज रेट पर दी जाएगी. यह इलाका चेन्नई के करीब है, जिससे लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
कंपनी का यह प्लांट अक्टूबर 2026 तक शुरू हो जाएगा और वित्त वर्ष 2027 में करीब 6,200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जोड़ने की उम्मीद है. यह यूनिट तीन हिस्सों में बंटी होगी- पहला PCB (सिंगल-लेयर, मल्टी-लेयर और फ्लेक्सिबल/HDI), दूसरा कॉपर क्लैड लैमिनेट (CCL) और तीसरा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज.
भारी निवेश और विदेशी साझेदारी
इस परियोजना में Syrma SGS कुल 1,595 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी इसे साउथ कोरिया की Shinhyup Electronics के साथ साझेदारी में विकसित करेगी. इस ज्वाइंट वेंचर में Syrma SGS की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और Shinhyup Electronics की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी.
इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में इटली की Elemaster S.p.A Tecnologie Elettroniche के साथ भी एक ज्वाइंट वेंचर समझौता किया है. इसके तहत बेंगलुरु के बोम्मासंद्रा इंडस्ट्रियल एरिया में करीब 20,000 वर्ग फुट का प्लांट लगाया जाएगा. शुरुआती निवेश 55 करोड़ रुपये होगा और 2027 तक 200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने का अनुमान है.
कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन संदीप टंडन के मुताबिक, इस JV से 2028 तक करीब 400 करोड़ रुपये की सालाना आय हो सकती है.
शेयर बाजार और डिविडेंड
गुरुवार को Syrma SGS के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 845.3 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि पिछले सत्र में यह 795 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि कंपनी के शेयर गुरुवार यानी 4 सितंबर को 836 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और केवल एक महीने में करीब 14 फीसदी की तेजी दर्ज की है.
कंपनी अपने निवेशकों को 1.50 रुपये का डिविडेंड देगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर तय किया गया है.
Syrma SGS का कारोबार
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू घटकर 944 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,160 करोड़ रुपये था. हालांकि, नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: तीन दिन में 58% भागा इस कंपनी का शेयर, प्रमोटर्स ने की भारी खरीदारी; TVS और महिंद्रा से है कंपनी की साझेदारी
Syrma SGS इलेक्ट्रॉनिक सब-असेंबली, मेमोरी मॉड्यूल, पावर सप्लाई, फाइबर ऑप्टिक असेंबली, RFID प्रोडक्ट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है. कंपनी के पास देशभर में पांच अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनके पास उद्योग के लिए जरूरी लगभग सभी प्रमुख सर्टिफिकेशन मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.