तीन दिन में 58% भागा इस कंपनी का शेयर, प्रमोटर्स ने की भारी खरीदारी; TVS और महिंद्रा से है कंपनी की साझेदारी
शेयर बाजार में एक छोटे वैल्यू वाले स्टॉक ने बीते कुछ दिनों में निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कंपनी की हाल की बोर्ड मीटिंग और बाजार से जुड़ी गतिविधियों ने इसमें नई जान फूंक दी है. जानिए क्यों यह स्टॉक निवेशकों के बीच चर्चा में है.

पैसालो डिजिटल लिमिटेड के शेयर में बीते तीन दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सोमवार 1 सितंबर को कंपनी का शेयर जहां 30.15 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं 4 सितंबर को यह बढ़कर 34.37 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान शेयर में करीब 58 फीसदी से ज्यादा की छलांग देखी गई. कंपनी का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 64.12 रुपये और निचला स्तर 29.40 रुपये है.
50 करोड़ के डिबेंचर जारी होंगे
कंपनी ने 4 सितंबर 2025 को अपने बोर्ड मीटिंग में 5,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की मंजूरी दी. यह डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी होंगे, जिनकी कुल कीमत 50 करोड़ रुपये होगी. हर डिबेंचर का फेस वैल्यू 1 लाख रुपये रखा गया है. इनका कार्यकाल 36 महीने का होगा और सालाना 10 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो मासिक आधार पर चुकाया जाएगा. मूलधन की वापसी नौवें क्वार्टर से शुरू होगी और चार बराबर किस्तों में होगी. इन डिबेंचर्स को बीएसई पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है.
कंपनी को मजबूती देने के लिए इसके प्रमोटर इक्विलिब्रेटेड वेंचर Cflow प्राइवेट लिमिटेड ने भी कदम बढ़ाया है. प्रमोटर ने खुले बाजार से 16,36,470 शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4.93 करोड़ रुपये रही.
यह भी पढ़ें: अब पॉपकॉर्न पर कितना लगेगा GST, मॉल, थियेटर या हो सुपरमार्केट आपको कैरेमल-साल्टेल पर कितना देना होगा टैक्स
कंपनी का बिजनेस मॉडल
1992 में स्थापित पैसालो डिजिटल लिमिटेड एक भारतीय नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जो माइक्रोफाइनेंस, छोटे व्यवसाय लोन, और पर्सनल लोन देती है. कंपनी 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3,997 टच प्वाइंट्स के जरिए काम करती है. हाल के वर्षों में कंपनी ने ईवी फाइनेंसिंग के क्षेत्र में भी कदम रखा है. 2024 में महिंद्रा के साथ साझेदारी और टीवीएस के साथ थ्री-व्हीलर फाइनेंसिंग के लिए चैनल पार्टनरशिप इसका हिस्सा है. इसके अलावा कंपनी अपनी सीएसपी नेटवर्क के जरिए स्मॉल सेविंग्स, माइक्रो पेंशन, इंश्योरेंस और डिपॉजिट प्रोडक्ट्स भी क्रॉस-सेल कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सॉफ्टबैंक ने Ola इलेक्ट्रिक में घटाई अपनी हिस्सेदारी, 2.15 फीसदी हिस्सा बेचा; शेयर हुआ धड़ाम

एथनॉल पर हरी झंडी से शुगर स्टॉक्स को लगे पंख, Shree Renuka से लेकर Balrampur Chini तक ये 4 शेयर भर सकते हैं झोली

सरकार ने किया 1500 करोड़ रुपये रीसाइक्लिंग इनिशिएटिव का ऐलान, इन कंपनियों को हो सकता है फायदा
