बमुश्किल पैसा बचा पाए TATA Capital IPO के निवेशक, 1.23% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए शेयर, चकनाचूर हुए सपने

Tata capital के शेयर 13 अक्‍टूबर को शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गए हैं, हालांकि इसकी लिस्टिंग से निवेशक काफी निराश है क्‍यों‍कि ये बेहद मामूली प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. हालांकि GMP अनुमान से ये बढ़त के साथ लि‍स्‍ट हुआ, जिससे निवेश्‍कों के पैसे बाल-बाल बच गए. तो कितना मिला लिस्टिंग गेन यहां करें चेक.

Tata capital के शेयर 13 अक्‍टूबर को हुए लिस्‍ट Image Credit: Money9live

TATA Capital IPO Listing: टाटा कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था. दिग्‍गज कंपनी टाटा का नाम जुड़े होने की वजह से इंवेस्‍टरों को इससे काफी उम्‍मीद थी, लेकिन ग्रे मार्केट में खराब प्रदर्शन ने उनकी सपने को पहले ही हिला दिया था, अब लिस्टिंग ने उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. Tata Capital के शेयर 13 अक्‍टूबर, सोमवार को मार्केट में महज 1.23% प्रीमियम पर लिस्ट हुए. यानी निवेशक बमुश्किल से अपना पैसा बचा पाए हैं. नही तो GMP जीरो लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था.

टाटा कैपिटल के शेयर आज NSE और BSE दोनों पर 330 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 326 रुपये से महज 1.23% ऊपर है. जबकि इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक आज सुबह इसका GMP जीरो रुपये दर्ज किया गया था. यानी इसमें किसी तरह के मुनाफे की कोई उम्‍मीद नहीं थी.

15,511 करोड़ का था मेगा इश्यू

टाटा कैपिटल का यह IPO कुल 15,511.87 करोड़ रुपये का पूरी तरह से बुक-बिल्ट इश्यू था. इसमें फ्रेश इश्यू के तहत 21 करोड़ शेयर 6,846 करोड़ रुपये के मूल्य पर जारी किए गए, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) में 26.58 करोड़ शेयर 8,665.87 करोड़ रुपये के लिए बेचे गए. इसका प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से लेंडिंग एक्टिविटीज के लिए फ्यूचर कैपिटल रिक्वायरमेंट्स में किया जाएगा, जो कंपनी की ग्रोथ को नई गति देगा.

यह भी पढ़ें: तेजी से कर्ज घटा रहीं ये मिडकैप कंपनियां, बन सकती हैं सोने का अंडा, Suzlon समेत ये 2 स्‍टॉक्‍स शामिल, रखें नजर

ठंडा था सब्सक्रिप्शन

बिडिंग के आखिरी दिन यानी 8 अक्टूबर को टाटा कैपिटल IPO को कुल 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. निवेशकों ने 65,12,30,648 शेयरों पर बोली लगाई, जबकि कुल 33,34,36,996 शेयर उपलब्ध थे. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने सबसे ज्यादा दिलचस्‍पी दिखाई, इसमें 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 32,44,77,652 शेयर बुक किए. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 1.98 गुना बिडिंग की, वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स ने 1.10 गुना सब्‍स‍क्राइब किया.

कंपनी के फंडामेंटल्‍स

टाटा कैपिटल, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी है. ये कमर्शियल फाइनेंस, कंज्यूमर लोन्स, वेल्थ मैनेजमेंट और टाटा कार्ड्स डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. FY25 में कंपनी का रेवेन्‍यू 28,369.87 करोड़ रुपये रहा.