10 साल में 500% रिटर्न देने वाला टाटा का ये शेयर अब फिसला, RSI 22 पर पहुंचा; फिर भी BUY रेटिंग क्यों दे रहे हैं ब्रोकरेज
हाल के दिनों में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. शेयर में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है और तकनीकी चार्ट पर यह ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुका है. यानी गिरावट इतनी तेज रही है कि अब कुछ निवेशक इसे खरीद के मौके के तौर पर भी देखने लगे हैं.
Tata Communications: टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर हमेशा निवेशकों की खास नजर में रहते हैं. लंबे समय में जबरदस्त रिटर्न देने वाले कई टाटा शेयरों को मल्टीबैगर माना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. शेयर में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है और तकनीकी चार्ट पर यह ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुका है. यानी गिरावट इतनी तेज रही है कि अब कुछ निवेशक इसे खरीद के मौके के तौर पर भी देखने लगे हैं. सवाल यह है कि क्या वाकई यह सही समय है निवेश करने का या अभी और गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस के नए अनुमान और तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर को लेकर बाजार में चर्चा तेज हो गई है.
चार्ट पर ओवरसोल्ड, RSI 30 से नीचे
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर पर फिलहाल बिकवाली का दबाव है. तकनीकी संकेतक RSI गिरकर 22.1 पर आ गया है, जो बताता है कि शेयर ओवरसोल्ड स्थिति में है. पिछले तीन महीनों में शेयर करीब 16 प्रतिशत टूट चुका है. इस साल अब तक इसमें 14 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. हालांकि दो साल में शेयर करीब 8 प्रतिशत नीचे है. लंबी अवधि की बात करें तो इस शेयर ने 10 साल में करीब 508 प्रतिशत की जोरदार तेजी दिखाई है और इसी वजह से इसे मल्टीबैगर कहा जाता रहा है.
पिछले कारोबारी दिन का हाल
पिछले सत्र में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर करीब स्थिर रहा और 1,561.95 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 44,515 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान करीब 14,000 शेयरों में कारोबार हुआ और कुल लेनदेन 2.13 करोड़ रुपये का रहा.

ब्रोकरेज की राय क्या कहती है
BT के हवाले से नुवामा ब्रोकरेज ने इस शेयर पर BUY की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 2100 रुपये रखा है, जिसे पहले 2,235 रुपये बताया गया था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ऑर्डर बुक और डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है. इसमें करीब 70 प्रतिशत हिस्सा डिजिटल कारोबार से आ रहा है. हालांकि नुवामा ने मार्जिन धीरे बढ़ने की वजह से FY26 और FY27 के लिए EBITDA के अनुमान घटाए हैं.
ICICI और CLSA का नजरिया
ICICI सिक्योरिटीज ने भी इस शेयर पर buy की राय बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस घटाकर 2,290 रुपये कर दिया है. पहले यह 2,390 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी डिजिटल सेवाओं पर जोर दे रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को अपने सिस्टम में जोड़ रही है, जिससे भविष्य में तेज ग्रोथ हो सकती है. CLSA ने भी आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट घटाकर 2,165 रुपये कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पहले सिल्वर ने मचाया धमाल, अब गोल्ड की बारी… 6000 डॉलर तक पहुंच सकता है भाव; रिपोर्ट में बड़ा दावा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
गिरकर खुला मार्केट, बाद में निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी, ऑटो सेक्टर में दिखी बिकवाली
इन 2 छुटकू स्टॉक्स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्यादा बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा
साल 2032 तक बिजली सेक्टर में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश संभव, Adani-Tata समेत चमकेंगे ये शेयर
