Tata Motors के शेयर फिर से पकड़ेंगे रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ट्रकों की डिमांड में आई तेजी, जानें- स्टॉक का टारगेट

Tata Motors Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि छोटे ट्रक ऑपरेटरों की वजह से कमर्शियल गाड़ियों की डिमांड में साइक्लिकल सुधार होगा. ब्रोकरेज ने कहा कि इससे छोटे ऑपरेटरों के लिए ऑपरेटिंग इकोनॉमिक्स में काफी सुधार हुआ है, जिससे नए ट्रकों की डिमांड में फिर से तेजी आई है.

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट. Image Credit: Getty image

Tata Motors Share Price Target: इनक्रेड इक्विटीज ने टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस पर कवरेज शुरू किया है और प्रति शेयर 16 फीसदी उछाल का प्राइस टारगेट के साथ ‘ऐड’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि छोटे ट्रक ऑपरेटरों की वजह से कमर्शियल गाड़ियों की डिमांड में साइक्लिकल सुधार होगा. यह रिकवरी हाल ही में GST रेट में कटौती और फ्रेट रेट में सुधार के कारण हो रही है, जिसके बारे में InCred का मानना ​​है कि इससे डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ हो सकती है.

बिजनेस में तेजी से सुधार

अप्रैल 2024 और जुलाई 2025 के बीच छह तिमाहियों तक चले लंबे डाउनटर्न के बाद, सितंबर 2025 में GST रेट में कटौती के बाद छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए बिजनेस की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है. ब्रोकरेज ने कहा कि इससे छोटे ऑपरेटरों के लिए ऑपरेटिंग इकोनॉमिक्स में काफी सुधार हुआ है, जिससे नए ट्रकों की डिमांड में फिर से तेजी आई है.

कैश फ्लो में बढ़ोतरी की संभावना

InCred ने कहा कि टायर, लुब्रिकेंट और स्पेयर पार्ट्स जैसे जरूरी इनपुट पर GST से होने वाली बचत से छोटे ट्रांसपोर्टरों के कैश फ्लो में बढ़ोतरी होने की संभावना है. ये बचत, गाड़ियों की कीमतों में कमी के साथ, पेबैक पीरियड को कम करती है और अफोर्डेबिलिटी को बेहतर बनाती है, खासकर GST सिस्टम के रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत. आगे देखते हुए, InCred को उम्मीद है कि FY28 तक डिमांड रिकवरी बनी रहेगी, जिसे आसान इंटरेस्ट रेट और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स में दिख रही इंडस्ट्रियल एक्टिविटी में सुधार से सपोर्ट मिलेगा.

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट

ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स की छोटे ऑपरेटरों के बीच मजबूत स्थिति और उसके बड़े टनेज पोर्टफोलियो पर भी जोर दिया, जिससे कंपनी को मौजूदा अपसाइकिल के दौरान मार्केट शेयर फिर से हासिल करने में मदद मिलनी चाहिए. InCred ने CV बिजनेस को 12.5x EV से EBITDA पर वैल्यू किया है, जिसमें दूसरे सेगमेंट की वैल्यू 25 रुपये प्रति शेयर होने का अनुमान है, जिससे 513 रुपये का प्राइस टारगेट मिलता है. टाटा मोटर्स CV के शेयर सोमवार को 3.57% गिरकर 426.45 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: एक साल में 117% उछला इस ऑयल कंपनी का मुनाफा, सेक्टर लुढ़का पर स्टॉक में 15% तेजी, PE रेशियो क्या दे रहा संकेत?

खोई हिस्सेदारी को वापस पाने का मौका

टाटा मोटर्स को रिकवरी से फायदा उठाने और CV सेगमेंट में हाल ही में हुए मार्केट शेयर के नुकसान को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में देखा जा रहा है. मंदी के दौरान 16 टन से कम के ट्रकों में मार्केट शेयर में गिरावट ज्यादा थी. हालांकि, छोटी ट्रांसपोर्ट कंपनियों की वजह से डिमांड में तेजी आने और छोटे और मीडियम ट्रकों पर फोकस होने की संभावना है, ऐसे में टाटा मोटर्स का बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत ब्रांड पहचान खोया हुआ शेयर वापस पाने का एक अच्छा मौका देता है, जैसे ही साइकिल बदलती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.