TCS को इस हफ्ते मिला बड़ा झटका, एक हफ्ते में 47487 करोड़ रुपये डूबे, रिलायंस-HDFC बैंक की वैल्यू बढ़ी
पिछले हफ्ते बाजार में जो हुआ, उसने देश की सबसे बड़ी कंपनियों को हिलाकर रख दिया. कुछ ने उम्मीद से ज्यादा गंवाया तो कुछ ने चुपचाप फायदा उठा लिया. सवाल ये है कि इतने बड़े उतार-चढ़ाव के बीच किसने बाजी मारी और कौन हो गया साफ? जवाब आपको हैरान कर देगा.
TCS market loss: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप) पर साफ दिखा. टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से 7 कंपनियों की कुल वैल्यू 1.35 लाख करोड़ रुपये तक घट गई. सबसे बड़ा झटका टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को लगा, जिसकी वैल्यू एक झटके में 47,487 करोड़ रुपये घट गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर को इस गिरावट में फायदा हुआ.
BSE सेंसेक्स में भी गिरावट
सप्ताह भर के कारोबार में BSE सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05% गिरा. इसका सीधा असर टॉप कंपनियों के मार्केट कैप पर पड़ा.
TCS का मार्केट कैप 10.86 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पहले से 47,487 करोड़ रुपये कम है. भारती एयरटेल की वैल्यू 29,936 करोड़ रुपये घटकर 10.74 लाख करोड़ रुपये हो गई. बजाज फाइनेंस की वैल्यू 22,806 करोड़ रुपये और इंफोसिस की 18,694 करोड़ रुपये घटी. इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 11,584 करोड़, ICICI बैंक को 3,608 करोड़ और LIC को 1,233 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
किन कंपनियों को फायदा हुआ?
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सबसे ज्यादा 32,013 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की और उसका मार्केट कैप 5.99 लाख करोड़ रुपये हो गया. HDFC बैंक की वैल्यू 5,946 करोड़ रुपये बढ़कर 15.44 लाख करोड़ रुपये और रिलायंस की वैल्यू 2,029 करोड़ रुपये बढ़कर 18.85 लाख करोड़ रुपये हो गई.
यह भी पढ़ें: Dr Reddy’s Lab और Cipla छोड़िए… ये 5 फार्मा स्टॉक पकड़ रहे हैं ग्रोथ की रफ्तार, देखें फंडामेंटल
मार्केट वैल्यू के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर बनी रही. इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का स्थान रहा.