TCS की महाडील: 700 मिलियन डॉलर में खरीदी Coastal Cloud, शेयर भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रे़ड
TCS आमतौर पर बहुत कम अधिग्रहण करती है और टेक्नोलॉजी खुद डेवलप करना इसकी नीति रही है. इससे पहले सबसे बड़ी डील 2008 में हुई थी, जब Citigroup Global Services को 505 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. सिर्फ दो महीने के अंदर यह TCS की दूसरी खरीद है, क्योंकि कम्पनी ने अक्टूबर में अमेरिकी डिजिटल मार्केटिंग फर्म ListEngage MidCo को 73 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इतिहास की सबसे बड़ी अधिग्रहण डील कर ली है. कम्पनी ने अमेरिकी टेक कंसल्टिंग फर्म Coastal Cloud को 700 मिलियन डॉलर में खरीदने का करार किया है. यह डील ऐसे समय हुआ है जब कम्पनी AI, डेटा सेंटर्स और नए बिजनेस सेगमेंट में आक्रामक कदम उठा रही है. हालांकि, कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 30 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
सबसे बड़ा एक्विज़िशन, और बड़े प्लान का हिस्सा
TCS के अनुसार Coastal Cloud की खरीद कम्पनी की ग्लोबल Salesforce क्षमताओं को मजबूत करेगी और AI बेस्ड ट्रान्सफॉर्मेशन बिजनेस में तेजी लाएगी. COO आरती सुब्रमण्यम ने इसे कम्पनी के “AI-लैड टेक्नोलॉजी सर्विसेज में विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी बनने” के विजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है.

डील की फंडिंग और टाइमनलाइन
TCS के पास इस बडी डील को फंड करने के लिए पर्याप्त कैश मौजूद है. कम्पनी पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेशन्स से 5.1 बिलियन डॉलर से ज्यादा फ्री कैश फ्लो जनरेट कर चुकी है. यह अधिग्रहण 31 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है.
Coastal Cloud क्या करती है?
2012 में बनी यह कम्पनी Salesforce सॉल्यूशन्स और डिजिटल कंसल्टिंग सर्विसेज देती है. यह कम्पनी अमेरिका में तेजी से बढ़ती क्लाउड और CRM कंसल्टिंग फर्मों में से एक मानी जाती है.
TCS के लिए यह सौदा क्यों खास है?
TCS आमतौर पर बहुत कम अधिग्रहण करती है और टेक्नोलॉजी खुद डेवलप करना इसकी नीति रही है. इससे पहले सबसे बड़ी डील 2008 में हुई थी, जब Citigroup Global Services को 505 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. सिर्फ दो महीने के अंदर यह TCS की दूसरी खरीद है, क्योंकि कम्पनी ने अक्टूबर में अमेरिकी डिजिटल मार्केटिंग फर्म ListEngage MidCo को 73 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
शेयर बाजार में TCS का प्रदर्शन
- बुधवार को TCS का शेयर लाल निशान में 3,189 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था.
- पिछले एक सप्ताह में 1.71 फीसदी की मजबूती
- पिछले एक तिमाही में 4.58 फीसदी की बढ़त
- एक साल में लगभग 28 फीसदी की गिरावट
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 शेयरों में बना Golden Crossover, दिख सकता है तगड़ा ट्रे़ंड, रडार पर रखें स्टॉक्स!
52-वीक हाई से 46% तक टूटे इन 3 कंपनियों के शेयर, फिर भी दमानी-झुनझुनवाला का भरोसा कायम; नहीं घटाई हिस्सेदारी
15 रुपये से सस्ते छुटकू स्टॉक ने मचाया गदर, एक ही दिन में 7% उछला, लगा अपर सर्किट, एक डील से चमकी किस्मत
