रेलवे मालगाड़ियों से जुड़ी कंपनी के शेयरों में लगी आग, मिला ₹103 का ऑर्डर, डिविडेंड हिस्ट्री शानदार

जून 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 50 फीसदी गिरकर 30 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 59.8 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू भी 16.3 फीसदी घटकर 910.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 1,088.2 करोड़ रुपये थी.

इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: Canva

Texmaco Rail & Engineering के शेयर गुरुवार के शुरुआती ट्रेडिंग में करीब 4 फीसदी उछलकर 147.80 रुपये पर पहुंच गए. यह बढ़त कंपनी को Leap Grain Rail Logistics से मिले 103.16 करोड़ रुपये के ऑर्डर की वजह से आई है. कारोबार के दौरान में इसमें जोरदार वॉल्यूम देखने को मिली. बीते एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. हालांकि, शेयर अपने एक साल के हाई से 42 फीसदी गिर चुका है. कंपनी का डिविडेंड हिस्ट्री शानदार है.

किस काम का मिला ऑर्डर?

कंपनी को BCBFG वैगन्स और BVCM ब्रेक वैन सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की डिलीवरी कंपनी को 10 महीनों के भीतर करनी होगी.

तिमाही नतीजे कमजोर

हालांकि, कंपनी के हालिया तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं. जून 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 50 फीसदी गिरकर 30 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 59.8 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू भी 16.3 फीसदी घटकर 910.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 1,088.2 करोड़ रुपये थी.

शेयर का हाल

सोर्स-TradingView

कंपनी का डिविडेंड हिस्ट्री

कंपनी ने 19 सितंबर 2024 को 50% का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था, जो 0.5 रुपये प्रति शेयर के बराबर है। पिछले तीन सालों में कंपनी ने लगातार डिविडेंड दिया है। इसके एक्स-डिविडेंड की तारीखें 18 सितंबर 2023, 22 सितंबर 2022 और 16 सितंबर 2021 रही हैं। इसका मतलब है कि कंपनी अपने निवेशकों को नियमित रूप से फायदा पहुंचाती रही है.

इसे भी पढ़ें- इस कर्जमुक्त कंपनी को मिला ₹15170000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹70 से कम, 73% छूट पर मिल रहा स्टॉक

क्या करती है कंपनी?

Texmaco Rail & Engineering एक बड़ी कंपनी है, जो रेलवे और भारी मशीनों से जुड़ा काम करती है। यह कंपनी रेलवे मालगाड़ियों के डिब्बे बनाती है और हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स (पानी से बिजली बनाने वाले प्रोजेक्ट) के लिए बड़े-बड़े उपकरण तैयार करती है.

इसे भी पढ़ें- Anondita Medicare IPO: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है कंपनी, 3 दिन में 132% चढ़ा GMP, जानें क्यों है क्रेज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ब्लॉक डील नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में SEBI, ऑर्डर साइज और प्राइस रेंज बढ़ाने पर विचार; 15 सितंबर तक स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय

Cello World पर MNCL का बुलिश आउटलुक, शॉर्ट-टर्म में मार्जिन दबाव के बावजूद 35% तक भाग सकता है शेयर

इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने दिया ‘BUY’ रेटिंग, कहा 20 फीसदी उछलेगा शेयर; एक साल का दिया टार्गेट प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक को IPO फंड रिअलॉकेशन के लिए शेयरहोल्डर से मिली मंजूरी, जानें- पैसा कहां खर्च करेगी कंपनी

डिविडेंड अपडेट के बाद 7% उछला इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, 1 हफ्ते में 24% तक चढ़ चुका है स्टॉक

52 वीक हाई से 29 फीसदी तक लुढ़का ये डिफेंस स्टॉक, ऑर्डर बुक में लगातार हो रहा इजाफा; रखें फोकस में शेयर