ट्रंप टैरिफ से भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों की चांदी, शेयर 13 फीसदी तक चढ़े, बांग्लादेश पर लगा 35 फीसदी टैरिफ
अमेरिका द्वारा बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. ट्राइडेंट, वेलस्पन, केपीआर मिल, वर्धमान जैसी कंपनियों में 3 से 13 फीसदी की बढ़त देखी गई.

Textile Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. ट्राइडेंट, वेलस्पन, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स, आलोक इंडस्ट्रीज और अरविंद जैसी कंपनियों के शेयर मंगलवार को 3 फीसदी से लेकर 13 फीसदी तक चढ़ गए. अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट बाजार में बांग्लादेश की हिस्सेदारी 9 फीसदी है, जबकि भारत की सिर्फ 6 फीसदी है. अब अगर भारत और अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड डील होती है तो भारत के लिए बड़ी संभावना बन सकती है.
ट्रंप के टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर में तेजी
डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, जो अप्रैल में घोषित 37 फीसदी से थोड़ा कम है, लेकिन 10 फीसदी के सामान्य स्तर से काफी अधिक है. इस घोषणा के बाद भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार में नई संभावनाएं दिखने लगी हैं, जिससे शेयर बाजार में इनकी मांग तेजी से बढ़ी है.
टेक्सटाइल कंपनियों में बढ़त
मंगलवार को ट्राइडेंट, वेलस्पन, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल और वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयरों में 3 से 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इन कंपनियों में मिड टर्म में और तेजी की उम्मीद है. खासकर वर्धमान टेक्सटाइल्स और केपीआर मिल में मजबूत बायिंग ट्रेंड बना है.
ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Ltd)
ट्राइडेंट लिमिटेड का शेयर 08 जुलाई सुबह 11:40 बजे तक 3.76 फीसदी के तेजी के साथ 32.3 रुपये पर ट्रेड कर रहे है, कंपनी का मार्केट कैप 16,460 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई 41.5 और लो 23.1 रुपये रहा है.
गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ( Gokaldas Exports Ltd)
गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर 08 जुलाई सुबह 11:45 बजे तक 2,28 फीसदी के तेजी के साथ 921 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 6,732 करोड़ रुपया है. इसका हाई/लो 1,262 और 735 रुपया रहा है.
के पी आर मिल लिमिटेड (KPR Mill Ltd)
के पी आर मिल लिमिटेड का शेयर 08 जुलाई सुबह 11:47 बजे तक 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,175 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 40,148 करोड़ रुपया है. इसका हाई 1,395 और लो 756 रुपया रहा है.
वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Vardhman Textiles Ltd)
वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड का शेयर 521 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें 4.60 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई है. कंपनी का मार्केट कैप 15,072 करोड़ रुपये है. इसका हाई/लो 592 और 361 रुपया रहा है.
ये भी पढ़ें- इन 4 पेनी स्टॉक्स पर प्रमोटर्स फिदा, कीमत 50 रुपये से कम, कंपनियां कर्ज मुक्त; निवेश से पहले जान लें सब-कुछ
भारत को मिल सकता है फायदा
फिलहाल भारत अमेरिका को रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्ट पर औसतन 10 से 26 फीसदी टैरिफ झेलता है. लेकिन अगर भारत अमेरिका के साथ नया व्यापार समझौता करता है और टैरिफ घटता है, तो भारत की हिस्सेदारी बढ़त सकती है. इससे भारत को वियतनाम और बांग्लादेश जैसे कंपटीटर देशों पर बढ़त मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव
