सोने के गहने बेचने वाली कंपनी के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, जोरदार रहे तिमाही नतीजे, जानें- कितना हुआ प्रॉफिट
Thangamayil Jewellery Share: आज लगातार तीसरा दिन रहा, जब शेयर में तेजी बरकरार रही. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 58.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में हुए 17.45 करोड़ रुपये के नेट लॉस से काफी बेहतर है. कंपनी की सेल्स में भी इजाफा देखने को मिला.
Thangamayil Jewellery Share: थंगमायिल ज्वैलरी के शेयरों में सोमवार 3 नवंबर को 20 फीसदी अपर सर्किट के साथ 2,603 रुपये के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने और तिमाही के दौरान मुनाफे में रहने के बाद शेयरों में यह तेजी आई. आज लगातार तीसरा दिन रहा, जब शेयर में तेजी बरकरार रही. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 58.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में हुए 17.45 करोड़ रुपये के नेट लॉस से काफी बेहतर है.
सेल्स में जोरदार इजाफा
थंगमायिल ज्वैलरी की सेल्स में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला. टोटल सेल्स साल दर साल 45 फीसदी बढ़कर दूसरी तिमाही में 1,705 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,178 करोड़ रुपये थी. थोक बिक्री 47 फीसदी बढ़कर 69 करोड़ रुपये हो गई, जबकि रिटेल सेल्स 1,131 करोड़ रुपये से 45 फीसदी बढ़कर 1,636 करोड़ रुपये हो गई.
गोल्ड ज्वैलरी सेगमेंट का रेवेन्यू
गोल्ड ज्वैलरी सेगमेंट का रेवेन्यू 44 फीसदी बढ़कर 1,501 करोड़ हो गया, जबकि नॉन- गोल्ड सेगमेंट (चांदी, हीरे और अन्य उत्पादों सहित) का रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया. कुल रिटेल सेल्स में नॉन गोल्ड सेल्स का कंट्रीब्यूशन अब 8.25 फीसदी है, जो पिछले वर्ष के 7.87 फीसदी से 38 बेसिस प्वाइंट अधिक है.
ऑपरेशनल स्तर पर EBITDA पिछले वर्ष के 7 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 106 करोड़ रुपये रहा, जो 1,614 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. जबकि EBITDA मार्जिन 710 बेसिस प्वाइंट के सुधार के साथ 6.48 फीसदी हो गया.
कंपनी का नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में, कंपनी का नेट प्रॉफिट 167 फीसदी बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 3,260 करोड़ रुपये हो गया. थंगमयिल ने चेन्नई में अपनी विस्तार योजनाओं पर भी जानकारी दी और बताया कि विस्तार का पहला चरण पूरा हो चुका है और यह उनकी उम्मीदों के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
7 नए स्टोर खोले
कंपनी को उम्मीद है कि चेन्नई में ऑपरेशन पूरी तरह से चालू होने के बाद, यह उसके कुल वार्षिक रेवेन्यू में लगभग 20 फीसदी का योगदान देगा. तिमाही के दौरान, कंपनी ने सात नए स्टोर खोले, जिससे उसके कुल रिटेल आउटलेट 66 हो गए.
रिकॉर्ड रेवेन्यू
एक अलग फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की कि उसने अक्टूबर में 1,032 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया, जो उसके इतिहास में पहली बार 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 371 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 178 फीसदी की वृद्धि है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.