अगले हफ्ते Waaree-Tech Mahindra समेत ये 16 कंपनी बांटेगी डिविडेंड, हर शेयर पर मिलेगा ₹40 तक का लाभ, देखें लिस्ट

शेयर बाजार में अगला हफ्ता निवेशकों के लिए खास होने वाला है. कई बड़ी कंपनियां जैसे आईआरएफसी, वारी एनर्जीज और टेक महिंद्रा एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी, यानी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटेंगी. वहीं, कोविड टेक्नोलॉजीज राइट्स इश्यू के जरिए पूंजी जुटाएगी. यह समय निवेशकों के लिए अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने और डिविडेंड का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है.

Dividend Next Week Image Credit: Canva/ Money9

Dividend Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं. कई कंपनियां एक्स डिविडेंड ट्रेड करेगी यानी अपने निवेशक को डिविडेंड बांटेगी. साथ ही Covidh Technologies राइट इश्यू के जरिए निवेशकों से पैसा जुटाएगी. डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों में आईआरएफसी, वारी एनर्जीज और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज का नाम शुमार है.

20 अक्टूबर 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग वाले स्टॉक

कुछ कंपनियां 20 अक्टूबर से एक्स डिविडेंड ट्रेड करेगी. इसका मतलब है कि 20 अक्टूबर से पहले जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर रहेंगे डिविडेंड का लाभ उन्हीं इन्वेस्टर को मिलेगा.

  1. Oberoi Realty Ltd – ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड के निवेशक को हर शेयर के बदले 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. यानी जिनके पास कंपनी के 100 शेयर हैं उन्हें 200 रुपयें मिलेंगे. डिविडेंड की राशि इसी अनुपात में बढ़ती रहेगी.
  2. Rama Phosphates Ltd – रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयरधारक को हर शेयर के बदले 50 पैसे मिलेंगे.
  3. Tech Mahindra Ltd – महिंद्रा की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड अपने शेयरधारक को हर शेयर के बदले 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है.
  4. Tips Music Ltd – टिप्स म्यूजिक लिमिटेड भी सोमवार से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी. इस कंपनी के इन्वेस्टर को हर शेयर के बदले 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा.

23 अक्टूबर 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग वाले स्टॉक

  1. ICICI Lombard General Insurance Company Ltd – ये अपने निवेशक को 6.5 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंड देगी.
  2. Ksolves India Ltd – केएसओएलवीएस इंडिया लिमिटेड 5 रुपये अंतरिम डिविडेंड दे रही है.
  3. Uniparts India Ltd : यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड 22.5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है.

24 अक्टूबर 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग वाले स्टॉक

  1. Accelya Solutions India Ltd: फाइनल डिविडेंड 40 रुपये.
  2. Cyient Ltd: अंतरिम डिविडेंड 16 रुपये.
  3. Dalmia Bharat Ltd: अंतरिम डिविडेंड 4 रुपये.
  4. HDB Financial Services Ltd: अंतरिम डिविडेंड 2 रुपये.
  5. Indian Railway Finance Corporation Ltd: अंतरिम डिविडेंड 1.05 रुपये.
  6. Kajaria Ceramics: अंतरिम डिविडेंड 8 रुपये.
  7. LTIMindtree Ltd: अंतरिम डिविडेंड 22 रुपये.
  8. Thyrocare Technologies Ltd: अंतरिम डिविडेंड 7 रुपये.
  9. Waaree Energies Ltd: अंतरिम डिविडेंड 2 रुपये.

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन

शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कोविड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू जारी होगा. राइट्स इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्शन है जहां कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को उनकी मौजूदा हिस्सेदारी के अनुपात में अतिरिक्त शेयर डिस्काउंटेड कीमत पर खरीदने का मौका देती है, ताकि पूंजी जुटाई जा सके. शेयरधारक इसे खरीदने के लिए वाध्य नहीं है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.