फोकस में ये 2 स्टॉक्स, प्रमोटरों ने 2% से ज्यादा गिरवी रखें शेयर, जानें निवेश का मौका या जोखिम
Q3FY26 में चुनिंदा कंपनियों के प्रमोटरों ने अपने शेयर गिरवी रखे हैं, जिससे इन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. हालांकि दोनों कंपनियों में प्रमोटर हिस्सेदारी स्थिर है, लेकिन प्रमोटर प्लेज निवेश के मौके के साथ जोखिम का संकेत भी दे रही है, इसलिए इन पर नजर बनाएं रखें.
Promotors increased pledge: कंपनी या निजी जरूरतों के लिए फंड जुटाने के लिए अक्सर प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी को लोन के लिए गिरवी रखते हैं. मगर कई बार ज्यादा गिरवी शेयर निवेशकों के लिए जोखिम को बढ़ा देते हैं. इससे शेयर की कीमत में गिरावट आने पर मार्जिन कॉल और बिकवाली का दबाव बन सकता है. Q3FY26 में कुछ कंपनियों के प्रमोटरों ने अपने शेयरों को 2 फीसदी से ज्यादा तक गिरवी रखे हैं. तो कौन-से हैं वो शेयर आइए जानते हैं.
Ajanta Pharma
यह एक स्पेशियलिटी-फोकस्ड फार्मा कंपनी है, जिसकी पकड़ ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं में उभरते बाजारों में है. कंपनी ने ऑप्थैल्मोलॉजी, कार्डियोलॉजी और डर्मेटोलॉजी जैसे सेगमेंट्स में लीडरशिप बनाई है. इन-हाउस R&D, रेगुलेटेड मार्केट एक्सपोजर और लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च इसकी ताकत रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप ₹33,487 करोड़ है. इसके शेयर ₹2,687 पर बंद हुए थे.
हिस्सेदारी में नहीं बदलाव
Ajanta Pharmaमें प्रमोटर हिस्सेदारी दिसंबर 2023 से दिसंबर 2025 तक 66.2–66.3 प्रतिशत के दायरे में रही. आठ तिमाहियों से हिस्सेदारी में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. ये प्रमोटर्स के कंपनी पर लंबी अवधि के भरोसे को दर्शाता है.
कितने गिरवी रखें शेयर?
प्रमोटर हिस्सेदारी में भले ही बदलाव नहीं हुआ हो, लेकिन शेयर गिरवी में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ट्रेडलाइन के मुताबिक दिसंबर 2023 में 12.3 प्रतिशत रही गिरवी हिस्सेदारी दिसंबर 2025 में बढ़कर 17.29 प्रतिशत हो गई है. सिर्फ पिछली तिमाही में ही 2.01 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे गए. फिलहाल स्तर काबू में है, लेकिन निवेशकों को इस पर नजर बनाए रखने की जरूरत है.
Lloyds Metals and Energy Ltd
यह एक इंटीग्रेटेड आयरन ओर माइनिंग और स्पॉन्ज आयरन प्रोड्यूसर है, जिसकी मुख्य गतिविधियां महाराष्ट्र में केंद्रित हैं. कैप्टिव माइंस, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और लागत नियंत्रण पर फोकस कंपनी को घरेलू स्टील डिमांड में एक मजबूत स्थिति में रखता है. कंपनी का मार्केट कैप ₹66,913 करोड़ है. शेयर ₹1,205 पर बंद हुआ, जिसमें करीब 1.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: ₹10 से सस्ते इस पेनी स्टॉक में धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 1 हफ्ते में 16% चढ़ा, फंड जुटाने की तैयारी में जुटी कंपनी
कंपनी में बढ़ी हिस्सेदारी
प्रमोटर हिस्सेदारी पिछले छह क्वार्टर से 63–64 प्रतिशत के बीच बनी हुई है. जुलाई 2024 में 63.5 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2025 में 63.7 प्रतिशत पहुंच गई. ये प्रमोटर्स के भरोसे और सीमित इक्विटी डाइल्यूशन का संकेत देता है.
कितने गिरवी रखे शेयर?
जुलाई 2024 में प्रमोटरों के गिरवी रखें शेयरों की हिस्सेदारी 24.5 प्रतिशत की ऊंचाई से घटकर दिसंबर 2025 में 14.42 प्रतिशत पर आ गई है. यानी इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला है. हालांकि, ताजा तिमाही में 1.28 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे गए, जिससे स्तर 13.1 प्रतिशत से बढ़कर 14.42 प्रतिशत हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
डेटा सेंटर होगा बड़ा गेमचेंजर! ये 3 कंपनियां कर सकती बड़ा निवेश, लिस्ट में अडानी ग्रुप-रिलायंस ग्रुप का स्टॉक
डेटा सेंटर से रोबोट तक, भारत की 3 दिग्गज IT कंपनियों की AI दौड़ तेज, दांव पर 2.4 ट्रिलियन डॉलर का भविष्य
इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम
