इन 4 सस्ते शेयरों में छिपा मुनाफे का खजाना, FII ने लगाया दांव, बुक वैल्यू है दमदार
पेनी स्टॉक्स कम कीमत और रिटर्न को लेकर निवेशकों के पसंदीदा होते हैं, लेकिन इनमें जोखिम ज्यादा होने के चलते लोग इसमें निवेश से बचते हैं. मगर विदेशी निवेशकों ने 4 ऐसे सस्ते स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिनकी बुक वैल्यू बेहतर है. आज हम आपको उन्हीं स्टॉक्स के बारे में बताएंगे.

Penny Stocks with high book value: पेनी स्टॉक्स हमेशा से निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं. कम कीमत और बेहतर रिटर्न की संभावना इन्हें खास बनाती है, लेकिन इनमें जोखिम भी रहता है, लेकिन जब विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ऐसे सस्ते शेयरों पर दांव लगाते हैं, तो ये शेयर की चाल बदल देते हैं. ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसे सस्ते शेयरों के बारे में बताएंगे जिनकी हाई बुक वैल्यू को देखते हुए इनमें FII ने दांव लगाया है.
Yes Bank
2003 में शुरू हुआ यस बैंक देश का छठा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है.1,237 ब्रांच, 221 BC मैनेज्ड आउटलेट्स और 1,325 ATMs के साथ ये बैंक 300 से ज्यादा जिलों में अपनी मौजूदगी रखता है. बैंक की आय का 51% रिटेल और SME से, 29% कॉरपोरेट बैंकिंग से और 20% ट्रेजरी ऑपरेशंस से आता है.
वित्तीय स्थिति
FY25 में बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम में 12% की ग्रोथ दर्ज की, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 90.4% का शानदार उछाल दर्ज किया गया. लगातार छह तिमाहियों से बैंक का प्रॉफिट बढ़ रहा है.
FII की कितनी है हिस्सेदारी?
बैंक की बुक वैल्यू 15.3 रुपये प्रति शेयर है, जबकि मार्केट प्राइस 19.6 रुपये. इक्विटी मास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक FII ने मार्च 2024 में यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 22% से बढ़ाकर जून 2025 में इसे 24.95% कर दी.
शेयरों का प्रदर्शन
Yes Bank के शेयरों पर नजर डालें तो अभी इसकी कीमत 19.60 रुपये है. एक साल में इसका प्रदर्शन नकारात्मक रहा है, इसमें 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, लेकिपन 3 साल में इसने 32 फीसदी और 5 साल में 76 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है
Mercury Trade Links
मरकरी ट्रेड लिंक्स कृषि उत्पादों के व्यापार के लिए जानी जाती है. ये फर्टिलाइजर्स, कीटनाशक, मवेशी चारा और खेती से जुड़े उत्पादों का कारोबार करती है. इसकी शुरुआत 1985 में हुई थी. कंपनी ने हाल ही में कृषि कमोडिटीज के मैन्युफैक्चरिंग में भी कदम रखा है.
वित्तीय स्थिति
FY25 में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू में सात गुना उछाल आया, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 45.6% बढ़ा है.
FII की कितनी है हिस्सेदारी?
FII की जून 2024 में मरकरी ट्रेड में 22.04% हिस्सेदारी थी, जो जून 2025 में बढ़कर 29.19% हो गई. कंपनी की बुक वैल्यू 45.6 रुपये प्रति शेयर है, जो इस स्टॉक को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है.
शेयरों का प्रदर्शन
Mercury Trade के शेयरों की वर्तमान कीमत अभी 9.52 रुपये है. एक साल में इसका भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन 3 साल में इसने 324 फीसदी और 5 साल में 344 फीसदी से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
Standard Industries
स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल, जो 1892 शुरू हुई थी, ये केमिकल्स और प्रॉपर्टी बिजनेस में है. यह छत निर्माण, सौर ऊर्जा, रियल एस्टेट और निवेश प्लेटफार्मों में भी सक्रिय है.
वित्तीय स्थित
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 3.8% बढ़ा, लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 135 मिलियन रुपये का नुकसान रहा. इसके बावजूद इसकी हाई बुक वैल्यू को देखते हुए ये विदेशी निवेशकाें को लुभा रहा है.
FII की कितनी है हिस्सेदारी?
FII ने पिछले 12 तिमाहियों से इस कंपनी में 38.86% हिस्सेदारी बनाए रखी है, जो कंपनी में उनके भरोसे को दिखाता है. स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज की बुक वैल्यू 18.6 रुपये प्रति शेयर है.
शेयरों का प्रदर्शन
Standard Industriesके शेयरों की कीमत अभी 19.93 रुपये है. एक साल और 3 साल में इसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन 5 साल में इसने 109 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Nandan Denim
नंदन डेनिम अहमदाबाद के चिरिपाल ग्रुप का हिस्सा है. ये कंपनी डेनिम, शर्टिंग फैब्रिक और यार्न बनाती है. इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी.
वित्तीय स्थिति
FY25 में इसका रेवेन्यू 76.4% बढ़ा, लेकिन मार्जिन घटने से प्रॉफिट 25.5% गिरा. हालांकि इसमें ग्रोथ की संभावनाएं देखते हुए FII ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.
यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया ने इस केमिकल कंपनी के IPO में लगाया दांव, सब्सक्रिप्शन शुरू, GMP दे रहा 41% मुनाफे का संकेत
FII की कितनी है हिस्सेदारी?
FII ने जून 2024 में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.6% से बढ़ाकर जून 2025 में 1.4% कर ली. इसकी बुक वैल्यू 4.3 रुपये प्रति शेयर है, जबकि मार्केट प्राइस 3.7 रुपये, जो इसे अंडरवैल्यूड बनाता है.
शेयरों का प्रदर्शन
Nandan Denim के शेयरों की कीमत अभी 3.70 रुपये है. एक साल में इसका भी प्रदर्शन नेगेटिव रहा है, लेकिन 3 साल में इसने 32 फीसदी और 5 साल में इसने 462 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ऑटो स्टॉक्स में उछाल! Tata Motors से Bharat Forge तक, आखिर कहां से मिल रहा सपोर्ट?

TCS में छंटनी की खबरों के बाद शेयरों में गिरावट, एक महीने में 10 फीसदी तक फिसला स्टॉक

मॉर्गन स्टेनली ने इन 4 स्मॉल कैप पर लगाया दांव, पहली तिमाही में की जमकर खरीदारी, फंडामेंटल्स भी मजबूत
