खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर
भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है. यह नेटवर्क देश के लगभग हर कोने को जोड़ता है. भारत साल 2050 तक ग्लोबल रेल गतिविधियों में 40 फीसदी हिस्सा देगा. इन सबके बावजूद, कई रेलवे कंपनियों के शेयरों की कीमतें हाल में घटी हैं. इसका मुख्य कारण कंपनियों का खराब वित्तीय प्रदर्शन है. कम आय, घटता मुनाफा और कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों में चिंता बढ़ाई है. फिर भी हम आपको चार ऐसे रेलवे स्टॉक्स की जानकारी दे रहे है, जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Railway Stocks: भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है और यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यह अमेरिका, चीन और रूस के बाद आता है. यह नेटवर्क देश के लगभग हर कोने को जोड़ता है. भारत साल 2050 तक ग्लोबल रेल गतिविधियों में 40 फीसदी हिस्सा देगा. भारतीय रेलवे अपनी तकनीक को भी बेहतर कर रहा है.
इन सबके बावजूद, कई रेलवे कंपनियों के शेयरों की कीमतें हाल में घटी हैं. इसका मुख्य कारण कंपनियों का खराब वित्तीय प्रदर्शन है. कम आय, घटता मुनाफा और कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों में चिंता बढ़ाई है. इस वजह से कुछ रेलवे स्टॉक्स अपनी 52-सप्ताह की सबसे ऊंची कीमत से 60 फीसदी तक सस्ते में मिल रहे हैं. फिर भी हम आपको चार ऐसे रेलवे स्टॉक्स की जानकारी दे रहे है, जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON INTERNATIONAL LTD)
इस कंपनी का मार्केट कैप 17,978 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.3 फीसदी गिरकर 191.15 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-सप्ताह का सबसे ऊंचा दाम 351.65 रुपये था. यह 15 जुलाई 2024 को था. यानी, अभी यह शेयर 46 फीसदी सस्ता है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 40 फीसदी नुकसान दिया है और पिछले एक महीने में 11 फीसदी की गिरावट आई है. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की इनकम 10 फीसदी घटकर 3,412 करोड़ रुपये रही. वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 14 फिसदी गिरकर 212 करोड़ रुपये हो गया. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की ऑर्डर बुक 1 अप्रैल, 2025 तक 20,500 करोड़ रुपये की थी.
टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Limited)
इस कंपनी का मार्केट कैप 12,519 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 2 फीसदी गिरकर 929.6 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-सप्ताह का सबसे ऊंचा दाम 1,751.7 रुपये था, जो 15 जुलाई 2024 को था. यानी, यह शेयर अब 47 फीसदी सस्ता है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 46 फीसदी नुकसान दिया और पिछले एक महीने में 1 फीसदी की गिरावट आई.
वित्तीय प्रदर्शन में, मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की इनकम 4 फीसदी घटकर 1,006 करोड़ रुपये रही. वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 19 फिसदी गिरकर 64 करोड़ रुपये हो गया. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक 31 मार्च, 2025 तक 24,526 करोड़ रुपये थी, जिसमें 11,500 वैगनों और 1,583 मेट्रो और वंदे भारत कोचों के ऑर्डर शामिल थे.
जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Limited)
इस कंपनी का मार्केट कैप 15,732 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.3 फिसदी गिरकर 370.6 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-सप्ताह का सबसे ऊंचा दाम 727 रुपये था, जो 15 जुलाई 2024 को था. यानी, यह शेयर अब 49 फीसदी सस्ता है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 46 फीसदी नुकसान दिया और पिछले एक महीने में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. वित्तीय प्रदर्शन में, मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की इनकम 6 फीसदी घटकर 1,045 करोड़ रुपये रही. वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरकर 103 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑर्डर बुक 31 मार्च, 2025 तक 6,303.6 करोड़ रुपए थी. कंपनी को अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड से बीसीएफसीएम रेक वैगनों की आपूर्ति के लिए 600 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी मिला है. इसके अतिरिक्त, ब्रेथवेट से रेलवे व्हीलसेट की आपूर्ति के लिए 255 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ है.
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Oriental Rail Infrastructure Limited)
इस कंपनी का मार्केट कैप 1,143.3 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 1 फीसदी गिरकर 177.1 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-सप्ताह का सबसे ऊंचा दाम 445 रुपये था, जो 19 जुलाई 2024 को था. यानी, यह शेयर अब 60 फीसदी सस्ता है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 53 फीसदी नुकसान दिया, लेकिन पिछले एक महीने में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वित्तीय प्रदर्शन में, मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की इनकम 18 प्रतिशत घटकर 140.2 करोड़ रुपये रही. लेकिन, इसका नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 5.4 करोड़ रुपये हो गया.
सस्ता हमेशा अच्छा नहीं है!
ये चारों रेलवे स्टॉक्स अभी अपनी सबसे ऊंची कीमत से काफी सस्ते में मिल रहे हैं. हालांकि, इन कंपनियों के वित्तीय नतीजे हाल में कमजोर रहे हैं, लेकिन भारतीय रेलवे के भविष्य में विकास की बड़ी संभावनाएं हैं. सरकार की योजनाएं, जैसे मेट्रो रेल और कवच सिस्टम, रेलवे सेक्टर को और मजबूत कर सकती हैं. इसलिए, अगर आप इन स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन्हें अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करें और इनके प्रदर्शन पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. इस खबर में डेटा- स्क्रीनर, ट्रेंडलाइन और ट्रेडिंग व्यू लिया गया है.