42 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक्स, लिस्ट में Dixon, Godrej Properties जैसे नाम शामिल

अगर आप मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रहे हैं, तो ये मिडकैप स्टॉक्स पर फोकस कर सकते हैं. बाजार की हालिया गिरावट ने इन मिडकैप शेयरों का बुरा हाल कर दिया है. जिससे ये भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं.

मिडकैप स्टॉक. Image Credit: freepik, canva

Midcap Stock: पिछले कुछ महीने में हुई बाजार में गिरावट ने मिडकैप शेयरों को हाल बुरा कर दिया. आलम ये हुआ कि मिडकैप के शेयर 50 फीसदी तक टूट गए. जिससे अच्छी-अच्छी मिडकैप कंपनी के शेयरों का बुरी तरह टूट गए. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं तो मिडकैप शेयरों की तरह अपना रुख कर सकते हैं. करेंट में कई मिडकैप शेयर अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी तक की डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. आइए आपको 5 ऐसे मिडकैप शेयरों के बारे में बताते हैं जो भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

Dixon Technologies (India) Limited

  • मार्केट कैप: 79,971 करोड़ रुपये
  • बुधवार को शेयर में तेजी: 2.4 फीसदी
  • 52-वीक हाई: 19,149.80 रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 13,276.15 रुपये
  • डिस्काउंट: करीब 31 फीसदी
  • यह देसी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी है.
सोर्स-TradingView

Cummins India Limited

  • मार्केट कैप: 77,003.4 करोड़ रुपये
  • बुधवार को तेजी: 2 फीसदी
  • 52-हफ्ते का हाई: 4,169.50 रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 2,777.90 रुपये
  • डिस्काउंट: लगभग 33 फीसदी
  • यह कंपनी डीजल और गैस इंजन बनाने में माहिर है.
सोर्स-TradingView

Kaynes Technology India Limited

  • मार्केट कैप: 31,010 करोड़ रुपये
  • बुधवार को तेजी: 1.4 फीसदी
  • 52-हफ्ते का हाई: 7,824.95 रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 4,844.35 रुपये
  • डिस्काउंट: करीब 38 फीसदी
  • यह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेवाओं में तेजी से उभरती कंपनी है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- ये 3 पावर स्टॉक पोर्टफोलियो को बनाएंगे पावरफुल, गर्मी का मौसम बना सकता है मालामाल!

Premier Energies Limited

  • मार्केट कैप: 38,388 करोड़ रुपये
  • बुधवार को तेजी: 2 फीसदी
  • 52-हफ्ते का हाई: 1,387.10 रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 851.60 रुपये
  • डिस्काउंट: करीब 39 फीसदी
  • यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, खासकर सोलर एनर्जी में काम करती है.
सोर्स-TradingView

Godrej Properties Limited

  • मार्केट कैप: 59,448 करोड़ रुपये
  • बुधवार को तेजी: 3.3 फीसदी
  • 52-हफ्ते का हाई: 3,400 रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 1,973.80
  • डिस्काउंट: लगभग 42 फीसदी
  • यह कंपनी भारत की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है.
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.