ये 3 पावर स्टॉक पोर्टफोलियो को बनाएंगे पावरफुल, गर्मी का मौसम बना सकता है मालामाल!
चाहे घर हो, ऑफिस हो या इलेक्ट्रिक गाड़ियां, हर जगह बिजली की खपत में उछाल आया है. ऐसे माहौल में जो कंपनियां बिजली, ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम कर रही हैं उनके लिए फायदेमंद हो सकता है. आइए आपको 3 ऐसे शेयर के बारे में बताते हैं.

Power Stocks: भारत में बिजली की मांग इन दिनों नई ऊंचाइयों को छू रही है. साल 2024 में देश ने बिजली की खपत में जबरदस्त उछाल दिखा. जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा वैसी ही बिजली की मांग बढ़ेगी. जिसका असर पावर कंपनियों पर देखने को मिलेगा. यूं कहें तो गर्मी का मौसम पावर कंपनियों के लिए बेस्ट सीजन माना जाता है. ऐसे में आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जो पावर सेक्टर से जुड़े हैं. इस गर्मी के मौसम में निवेशकों को इन 3 स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.
NHPC Ltd
- NHPC के शेयरों का भाव 9 अप्रैल के कारोबारी दिन 84.40 रुपये था. बीते एक महीने में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं पिछले एक साल में 7 फीसदी से ज्यादा फिसला है. वहीं लंबी अवधि, 5 साल में इसने 281 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
- कंपनी न सिर्फ बिजली पैदा करती है, बल्कि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन, कंसल्टेंसी और पावर ट्रेडिंग जैसी सेवाएं भी देती है.

इसे भी पढ़ें- विदेशी निवेशक इन 3 शेयरों पर मेहरबान, जमकर लगा रहे पैसा, क्या मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
SJVN Ltd
शेयर प्राइस (9 अप्रैल 2025): 90.03 रुपये
- बीते एक हफ्ते में 2.90 फीसदी की गिरावट
- बीते एक महीने में 6 फीसदी तकी की तेजी
- एक साल में 31 फीसदी तक की गिरावट
- बीते 5 साल में इसने 313 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

SJVN भी मुख्य रूप से हाइड्रो पावर पर बेस्ड है, लेकिन अब कंपनी सोलर और विंड एनर्जी की ओर भी तेजी से बढ़ रही है.
RattanIndia Power Ltd
शेयर प्राइस (9 अप्रैल 2025): 9.39 रुपये
- बीते एक हफ्ते में शेयर लगभग 5 फीसदी गिर चुका है.
- पिछले एक महीने में इसमें 2 फीसदी तक की गिरावट रही है.
- एक साल की अवधि में शेयर ने 4.92 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
- हालांकि पिछले 5 साल में इसमें 547 फीसदी की तेजी देखी गई है.

RattanIndia Power थर्मल पावर जेनरेशन कंपनियों में से एक है. इसके दो प्लांट – अमरावती और नासिक में – कुल 2,700 मेगावाट की प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ काम कर रहे हैं. कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टरमें भी कदम रख रही है, जिससे कंपनी के फायदा मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Nokia ने बेचा हिस्सा, Goldman Sachs ने खरीदा; सोमवार को फोकस में रहेंगे Vodafone Idea के शेयर

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल
