बाजार में रौनक से इन शेयरों में रैली, 52-वीक हाई पर पहुंचे, भारी वॉल्यूम के साथ बना तेजी का माहौल
आज के कारोबार में इन सभी शेयरों में अच्छा वॉल्यूम देखने को मिला, जो यह संकेत देता है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. 52 हफ्ते के हाई के आसपास ट्रेडिंग यह दिखाती है कि फिलहाल बुल्स का दबदबा बना हुआ है और निवेशक गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं.
52-Week High Stocks: कई दिनों की गिरावट के बाद आज, 22 जनवरी को बाजार में रौनक देखने को मिला. इस दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे. इसका सीधा फायदा कई लॉर्जकैप और मिडकैप शेयरों को मिला. मजबूत सेंटीमेंट और भारी खरीदारी के दम पर कई स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के हाई के आसपास या नए रिकॉर्ड पर ट्रेड करते नजर आए. बैंकिंग, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खास तौर पर दमदार मूव देखने को मिला.
SBI और Bank of India में बैंकिंग सेक्टर की चमक
State Bank of India का शेयर करीब 1055 रुपये के स्तर पर पहुंच गया और इसमें करीब 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वहीं Bank of India ने भी शानदार प्रदर्शन किया और करीब 6 प्रतिशत उछलकर 168.40 रुपये के आसपास कारोबार करता दिखा. मजबूत वॉल्यूम के साथ बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड बना रहा.
Federal Bank भी करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 287.20 रुपये के पास ट्रेड करता नजर आया. South Indian Bank में भी करीब 4.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और शेयर 46.59 रुपये के ऊपर टिकता दिखा.
मेटल शेयरों में भी जोश
Vedanta के शेयर में करीब 1.5 प्रतिशत की बढ़त रही और यह 694 रुपये के आसपास पहुंच गया. Steel Authority of India यानी SAIL में भी करीब 4.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और शेयर 153.90 रुपये के पास कारोबार करता नजर आया. मेटल सेक्टर में मजबूत मांग और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर साफ दिखा.
ऑटो और टायर शेयरों में भी तेजी
Tata Motors का शेयर करीब 3.7 प्रतिशत चढ़कर 453.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं JK Tyre and Industries में भी करीब 2.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और शेयर 524 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा.
भारी वॉल्यूम के साथ बना तेजी का माहौल
आज के कारोबार में इन सभी शेयरों में अच्छा वॉल्यूम देखने को मिला, जो यह बताता है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. 52 हफ्ते के हाई के आसपास ट्रेडिंग यह दिखाती है कि फिलहाल बुल्स का दबदबा बना हुआ है और निवेशक गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Silver ETF में भयंकर गिरावट, 40 मिनट में 20 फीसदी टूटे भाव, क्या मल्टीबैगर रैली पर लगा ब्रेक?
118% बढ़ा प्रॉफिट तो रॉकेट बना Waaree का शेयर, 10% चढ़ा; लगा अपर सर्किट, ₹60000 करोड़ का ऑर्डरबुक बना ताकत
Kalyan Jewellers समेत इन 6 चर्चित शेयरों में क्या हो स्ट्रैटेजी, कहीं रैली तो कहीं भारी गिरावट; जानें एक्सपर्ट राय
