Budget 2026: रेलवे सेफ्टी पर फोकस, कवच सिस्टम पर बढ़ेगा खर्च, इन रेलवे शेयरों को मिल सकता है सीधा फायदा

रेलवे बजट 2026 में सरकार का जोर सेफ्टी और हाई टेक सिस्टम पर रहने की उम्मीद है. कवच ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के लिए बजट में करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है. इसके साथ सिगनलिंग सिस्टम और नमो भारत रैपिड रेल को भी अधिक फंड मिल सकता है. इससे रेलवे टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा.

बजट में सरकार का हाई टेक सिस्टम पर रहने की उम्मीद है. Image Credit: @AI/Money9live

Railway Budget 2026: रेलवे बजट 2026 में सरकार का फोकस सेफ्टी और हाई टेक सिस्टम पर साफ दिखाई दे सकता है. सूत्रो के अनुसार कवच ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के लिए बजट आवंटन में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है. इसके साथ ही एडवांस कोच LHB सिगनलिंग सिस्टम और नमो भारत रैपिड रेल सर्विस को भी अधिक फंड मिल सकता है. इसका सीधा फायदा रेलवे टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों को मिलने की उम्मीद है. बाजार ने पहले ही कुछ शेयरों में तेजी दिखानी शुरू कर दी है.

Railway Safety पर सरकार का जोर

रेलवे मंत्रालय आने वाले साल में कवच 4.0 सिस्टम के लिए करीब 18 हजार किलोमीटर का बड़ा टेंडर लाने की तैयारी में है. दिल्ली मुंबई और दिल्ली हावड़ा कॉरिडोर पर कवच लागू होने के बाद अब इसका दायरा तेजी से बढ़ाया जाएगा. बजट 2026 में सेफ्टी सिस्टम पर ज्यादा खर्च से सिगनलिंग और ट्रेन कंट्रोल से जुड़ी कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत हो सकती है.

फंड डायवर्जन संभव

भले ही कुल रेलवे कैपेक्स में बड़ी बढ़ोतरी न हो लेकिन फंड का रुख बदला जा सकता है. इलेक्ट्रिफिकेशन और गेज कन्वर्जन पर खर्च धीमा रह सकता है जबकि सेफ्टी सिगनलिंग और मॉडर्न ट्रेन्स को प्राथमिकता मिलेगी. नमो भारत और वंदे भारत जैसी ट्रेन्स के विस्तार से एडवांस कंट्रोल सिस्टम की मांग और बढ़ेगी.

HBL Engineering Ltd

HBL इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर 22 जनवरी सुबह 10 बजकर 1 मिनट पर 3.49 फीसदी की तेजी के साथ 730 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 20,237 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,122 रुपये और लो 404 रुपये रहा है. HBL इंजीनियरिंग का ROCE 27.3 फीसदी और ROE 20.6 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 1895 फीसदी की रिटर्न दिया है.

Kernex Microsystems (India) Ltd

कंपनी का शेयर 22 जनवरी सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर 3.14 फीसदी की तेजी के साथ 1,217 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,045 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,434 रुपये और लो 622 रुपये रहा है. इसका आरओसीई 23.8 फीसदी और आरओई 38.0 फीसदी है जो इसके मजबूत रिटर्न प्रोफाइल को दिखाता है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 4246 फीसदी की रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के इस शहर का दुनिया में डंका, अमेरिका है बड़ा खरीदार, लेकिन ट्रंप टैरिफ से बड़ा झटका, अब बजट से उम्मीद

Concord Control Systems Ltd

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर 22 जनवरी सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 2,409 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2,438 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2,840 रुपये और लो 607 रुपये रहा है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 3422 फीसदी की रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.