अगले हफ्ते HUL, Coal India समेत कई बड़ी कंपनियां करेंगी मुनाफे की बारिश, देखें डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का पूरा शेड्यूल

निवेशकों के लिए इस हफ्ते बड़ी खबर है. Coal India, HUL, और अन्य कंपनियां डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का मौका लेकर आई हैं. एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट का रखें ध्यान...

फोकस में रहेंंगे ये स्टॉक्स Image Credit: FreePik

इस हफ्ते कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर(HUL), REC Ltd और अन्य कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी. ये कंपनियां इस हफ्ते डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए अपनी रिकॉर्ड डेट्स के करीब पहुंच रही हैं. रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जब कंपनी उन शेयरधारकों का चयन करती है जो इस लाभ के लिए पात्र हैं. यदि शेयर धारकों को बोनस, डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का लाभ लेना है तो उन्हें एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीदना होगा. एक्स-डेट पर शेयर खरीदने वाले इन लाभों के लिए पात्र नहीं होंगे.

सोमवार, 4 नवंबर

डिविडेंड

मंगलवार, 5 नवंबर

डिविडेंड

स्टॉक स्प्लिट

बुधवार, 6 नवंबर

डिविडेंड

गुरुवार, 7 नवंबर

डिविडेंड

स्टॉक स्प्लिट

शुक्रवार, 8 नवंबर

डिविडेंड

स्टॉक स्प्लिट

बोनस इशू