अगले हफ्ते HUL, Coal India समेत कई बड़ी कंपनियां करेंगी मुनाफे की बारिश, देखें डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का पूरा शेड्यूल
निवेशकों के लिए इस हफ्ते बड़ी खबर है. Coal India, HUL, और अन्य कंपनियां डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का मौका लेकर आई हैं. एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट का रखें ध्यान...
फोकस में रहेंंगे ये स्टॉक्स Image Credit: FreePik
इस हफ्ते कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर(HUL), REC Ltd और अन्य कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी. ये कंपनियां इस हफ्ते डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए अपनी रिकॉर्ड डेट्स के करीब पहुंच रही हैं. रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जब कंपनी उन शेयरधारकों का चयन करती है जो इस लाभ के लिए पात्र हैं. यदि शेयर धारकों को बोनस, डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का लाभ लेना है तो उन्हें एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीदना होगा. एक्स-डेट पर शेयर खरीदने वाले इन लाभों के लिए पात्र नहीं होंगे.
सोमवार, 4 नवंबर
डिविडेंड
- Global Education: प्रति शेयर 2.5 रुपये
- Kajaria Ceramics: प्रति शेयर 5 रुपये
- Manba Finance: प्रति शेयर 0.25 रुपये
- Oberoi Realty: प्रति शेयर 2 रुपये
- Patanjali Foods: प्रति शेयर 8 रुपये
- Colgate-Palmolive (India): प्रति शेयर 24 रुपये
मंगलवार, 5 नवंबर
डिविडेंड
- Care Ratings: प्रति शेयर 7 रुपये
- Coal India: प्रति शेयर 15.75 रुपये
- Dr. Lal Path Labs: प्रति शेयर 6 रुपये
- Sasken Technologies: प्रति शेयर 12 रुपये
स्टॉक स्प्लिट
- Premier Polyfilm: फेस वैल्यू 5 रुपये से 1 रुपये
- Systematix Corporate Services: फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये
बुधवार, 6 नवंबर
डिविडेंड
- ADF Foods: प्रति शेयर 0.6 रुपये
- Ajanta Pharma: प्रति शेयर 28 रुपये
- Alldigi Tech: प्रति शेयर 30 रुपये
- Cyient: प्रति शेयर 12 रुपये
- HUL: प्रति शेयर 19 रुपये और विशेष डिविडेंड 10 रुपये
- Laurus Labs: प्रति शेयर 0.4 रुपये
- LT Foods: प्रति शेयर 0.5 रुपये
- Nippon Life India Asset Management: प्रति शेयर 8 रुपये
- Railtel Corporation Of India: प्रति शेयर 1 रुपये
- Siyaram Silk Mills: प्रति शेयर 4 रुपये
गुरुवार, 7 नवंबर
डिविडेंड
- Navin Fluorine International: प्रति शेयर 5 रुपये
- Glaxosmithkline Pharmaceuticals: प्रति शेयर 12 रुपये
- Nuvama Wealth Management: प्रति शेयर 63 रुपये
- Share India Securities: प्रति शेयर 0.5 रुपये
- Shriram Finance: प्रति शेयर 22 रुपये
- Symphony: प्रति शेयर 2 रुपये
स्टॉक स्प्लिट
- Hazoor Multi Projects: फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये
शुक्रवार, 8 नवंबर
डिविडेंड
- Computer Age Management Services (CAMS): प्रति शेयर 14.5 रुपये और विशेष डिविडेंड 10.5 रुपये
- Dabur India: प्रति शेयर 2.75 रुपये
- Dr Agarwals Eye Hospital: प्रति शेयर 2.5 रुपये
- IRB Infrastructure Developers: प्रति शेयर 0.1 रुपये
- Petronet LNG: प्रति शेयर 7 रुपये
- REC Ltd: प्रति शेयर 4 रुपये
- TCI Express: प्रति शेयर 3 रुपये
- Zee Entertainment Enterprises: प्रति शेयर 1 रुपये
स्टॉक स्प्लिट
- Cropster Agro: फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये
- Motisons Jewellers: फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये
- Roto Pumps: फेस वैल्यू 2 रुपये से 1 रुपये
बोनस इशू
- Cropster Agro: बोनस शेयर 2:1 अनुपात में