5 साल में इस रेलवे स्टॉक्स ने 1 लाख को बनाया 24 लाख! अब मिला 1260000000 का ऑर्डर; जानें कितने मजबूत हैं फंडामेंटल

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को पश्चिम बंगाल सरकार से 126 करोड़ में लगभग 40 एकड़ जमीन 99 साल की लीज पर मिली है.इस जमीन का इस्तेमाल मेट्रो कोच और वंदे भारत ट्रेनों के लिए नई प्रोडक्शन सुविधा बनाने के लिए होगा. इस जमीन पर कंपनी एक लंबा टेस्ट ट्रैक बनाएगी. यह विस्तार मेट्रो कोच, वंदे भारत कोच और भारतीय रक्षा के लिए विशेष रोलिंग स्टॉक के लिए बहुत जरूरी है, जिन पर कंपनी अभी काम कर रही है.

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड Image Credit: Canva

Titagarh Rail Systems Limited new Order: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने पश्चिम बंगाल सरकार से 126 करोड़ में लगभग 40 एकड़ जमीन 99 साल का लीज पर ली है. यह जमीन उत्तरपारा, पश्चिम बंगाल में मौजा कोट्रुंग और मौजा भद्रकाली में है. इस जमीन का इस्तेमाल मेट्रो कोच और वंदे भारत ट्रेनों के लिए नई प्रोडक्शन सुविधा बनाने के लिए होगा. इस जमीन पर कंपनी एक लंबा टेस्ट ट्रैक बनाएगी.

यहां ट्रेनों की परफॉर्मेंस और सुरक्षा की जांच होगी. इसमें डायनामिक और रनिंग टेस्ट शामिल होंगे, ताकि ट्रेनें यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हों. यह नई जमीन कंपनी की मौजूदा 34 एकड़ की उत्तरपारा फैक्ट्री से सटी हुई है. यह विस्तार मेट्रो कोच, वंदे भारत कोच और भारतीय रक्षा के लिए विशेष रोलिंग स्टॉक के लिए बहुत जरूरी है, जिन पर कंपनी अभी काम कर रही है.

कंपनी का प्रदर्शन

कंपनी की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक की तिमाही में बिक्री 4.5 फीसदी घटकर 1,005.57 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.4 फीसदी घटकर 64.45 करोड़ रुपये रहा. पूरे साल (FY25) में कंपनी की बिक्री 3,867.75 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 258.39 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑर्डर बुक 24,526 करोड़ रुपये का है. इसमें 11,200 करोड़ रुपये कंपनी के और 13,326 करोड़ रुपये जॉइंट वेंचर के हैं.

सोर्स: Screener

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 800 फीसदी और 5 साल में 2,390 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसका मतलब है कि अगर आपने इस कंपनी में 3 साल पहले 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते. तो यह आपको 8 गुना रिटर्न देता. यानी, 3 साल बाद आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू 8 लाख रुपये हो गई होती. वहीं, अगर आपने 5 साल पहले 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू 23 लाख 90 हजार रुपये हो गई होती.

सोर्स: Trading View

ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के बारे में

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की शुरुआत जुलाई 1997 में हुई थी. पहले इसका नाम टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड था. इसे मई 2023 में बदल दिया गया. यह भारत की एक प्रमुख रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी है. कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है. इसमें मालवाहक वैगन, यात्री कोच, मेट्रो ट्रेन, भारी मशीनरी, ट्रेन के इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण, पुल और जहाज शामिल है.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर

कंपनी के पांच मुख्य बिजनेस हैं. इसमें वैगन मैन्युफैक्चरिंग, भारी मशीनरी और खनन उपकरण, फाउंड्री डिवीजन, रेल कोच डिवीजन और विशेष प्रोजेक्ट शामिल है. कंपनी की फैक्ट्रियां भारत और इटली में हैं और यह भारत और विदेशों में काम करती है. यह वंदे भारत ट्रेनसेट और कई भारतीय शहरों के लिए मेट्रो रेल कार बनाती और मेंटेन करती है.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का शानदार मौका, TCS, Airtel समेत ये 56 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें लिस्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Brightcom के शेयर ने 1 दिन में लगाई 102 फीसदी की छलांग, फिर लोअर सर्किट में बंद हुआ, जानें क्या है खेल?

इस छोटी कंपनी को अडानी-इजरायल के डिफेंस फर्म से मिला बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट, क्‍या चमकेगी किस्‍मत? शेयरों पर रखें नजर

अडानी ग्रुप से ऑर्डर मिलते ही सरपट भागा ये शेयर, Suzlon जैसी कंपनियां भी हैं ग्राहक; करती है ये काम

Top 5 Kavach Stocks: रेलवे के लिए कवच बनाने वाली कंपनियों का 2025 में कैसा हाल, यहां पूरा लेखा-जोखा

बोनस का ऐलान होते ही 17 फीसदी उछला ये स्टॉक, ग्राहकों में शामिल हैं अडानी-L&T; जानें- शेयर का भाव

1.25 लाख करोड़ की उड़ान भरने को तैयार केबल-वायर इंडस्ट्री, JM Financial ने कहा इन 3 कंपनियों के निवेशक लुटेंगे मुनाफा