खरीद डालो ये रेलवे शेयर! 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने दी BUY रेटिंग, टारगेट प्राइस 43% ऊपर

कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है, जो आने वाले समय में ग्रोथ का आधार बन सकती है. 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर ‘BUY रेटिंग दी है. 1 हाउस ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है. इसका एवरेज टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से 43.70 फीसदी ज्यादा है.

रेलवे स्टॉक. Image Credit: Canva

Titagarh Rail Systems Share Price: रेलवे सेक्टर की कंपनी Titagarh Rail Systems के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिला. बीते एक महीने में शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हाल में ही कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के एक दिन बाद आई है. शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर ‘BUY’ की सिफारिश की है.

तिमाही नतीजों में गिरावट

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

मजबूत ऑर्डर बुक और नए ऑर्डर

कंपनी की मजबूती

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

वित्तीय स्थिति

ब्रोकरेज हाउसेज की राय

8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर ‘खरीद’ की सिफारिश की है. 1 हाउस ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है. इसका एवरेज टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से 43.70 फीसदी ज्यादा है. 19 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 822 रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty IT: 22 साल में 15% से अधिक का CAGR, फिर भी 8 बार रहा लाल निशान में; गिरावट के बाद बंपर उछाल का रिकॉर्ड

Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?

धांसू बैलेंसशीट, भरी हुई ऑर्डरबुक और सस्ता वैल्यूएशन, ब्रोकरेज का ‘डार्लिंग’ बना ये स्टॉक; अब देगा 20% रिटर्न!

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?