ड्रोन सेक्टर भर रहा उड़ान! ये 5 स्टॉक्स कर रहे कमाल, 1000% तक दिया तगड़ा रिटर्न

भारत का ड्रोन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और डिफेंस, एग्रीकल्चर व लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. सरकार की नीतियों और तकनीकी प्रगति के चलते यह इंडस्ट्री निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बन चुका है. जानें भारत की 5 प्रमुख ड्रोन कंपनियों के बारे में.

ड्रोन स्टॉक्स Image Credit: Canva

Drone Stocks and return: भारत का ड्रोन बिजनेस इन दिनों जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. सरकार की अनुकूल नीतियों, तकनीकी स्तर पर तरक्की और रक्षा, कृषि, लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते इस्तेमाल ने इस सेक्टर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. माना जाता है कि आने वाले कुछ सालों में एग्रीकल्चर सेक्टर ड्रोन का सबसे बड़ा ग्राहक बन सकता है. इसकी वजह सटीक खेती (प्रिसिजन एग्रीकल्चर) की बढ़ती मांग और फसल की निगरानी व छिड़काव जैसे कामों में ड्रोन की उपयोगिता है. इसके साथ ही डिफेंस सेक्टर भी ड्रोन की मांग का एक प्रमुख स्रोत बना हुआ है, खासकर भारत की रणनीतिक सैन्य तैयारियों में ड्रोन की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए. इस बढ़ती मांग के बीच, यहां हम आपको भारत की 5 मजबूत और भरोसेमंद ड्रोन कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी निवेश वाली वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं:

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

BEL एक ‘नवरत्न’ सरकारी कंपनी है जो डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. अब कंपनी ड्रोन-आधारित ELINT सिस्टम बना रही है, जो दुश्मन की रडार और कम्युनिकेशन सिस्टम की पहचान और लोकेशन में मदद करेगा.

वित्तीय प्रदर्शन (FY20–FY24):

  • बिक्री: 12,967.7 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 20) से 20,268.2 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 24) तक
  • मुनाफा: 1,792.6 करोड़ से 3,943.1 करोड़ रुपये
  • ROE: FY24 में 24.2 फीसदी
  • ऑर्डर बुक: 716.50 अरब
  • स्टॉक का भाव: 387.75 रुपये पर कारोबार करते बंद हुआ.
  • रिटर्न: 5 साल के दौरान बीईएल में 1003.13 फीसदी की दमदार रैली आई है.
  • आगे की दिशा: BEL का फोकस नई टेक्नोलॉजी, R&D और विदेशी बाजारों में विस्तार पर है.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

HAL एक सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी है जो अब ड्रोन प्रोडक्शन में भी एक्टिव हो चुकी है. कंपनी के पास कई डिफेंस प्रोजेक्ट्स हैं जैसे कि CATS Warrior कॉम्बैट ड्रोन और हाई-एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक ड्रोन.

वित्तीय प्रदर्शन (FY21–FY25):

  • बिक्री: 22,882.3 करोड़ रुपये से 30,981 करोड़ रुपये तक
  • मुनाफा: 3,245.6 करोड़ से 8,364.1 करोड़ रुपये
  • ROE: स्थिरता के साथ 23–26 फीसदी तक
  • स्टॉक का भाव: 4,550.60 रुपये पर बंद हुआ
  • रिटर्न: 5 साल में शेयर में 781.05 फीसदी की तेजी आई है.
  • बड़ी बात: HAL के पास 1,200 अरब का ऑर्डर बुक है और अगले साल 1,000 अरब के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
  • आगे की प्लानिंग: तेजी से प्रोडक्शन बढ़ाना, स्वदेशी लड़ाकू विमान निर्माण और वैश्विक बाजारों में विस्तार.

भारत फोर्ज (Bharat Forge)

भारत फोर्ज ऑटो, रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए हाई-परफॉर्मेंस पुर्जे बनाती है. यह कंपनी अब ड्रोन के सेक्टर में भी उतर चुकी है. कंपनी ने हाल ही में फ्रेंच कंपनी Turgis Gaillard के साथ साझेदारी में AAROK UAV नामक ड्रोन का निर्माण कर रही है. इससे इतर, एचएएल हल्के मटेरियल्स और नई निर्माण तकनीकों पर जोर है. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत डिफेंस की आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है.

वित्तीय प्रदर्शन (FY21–FY25):

  • बिक्री: 6,336.3 करोड़ रुपये से 15,122.8 करोड़ रुपये
  • मुनाफा: घाटे से उबरकर FY25 में 91.33 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • ROE: FY25 में 9.9 फीसदी
  • स्टॉक का भाव: 1,161.60 रुपये पर बंद हुआ
  • रिटर्न: 5 साल के दौरान शेयर का भाव 170.13 फीसदी बढ़ा है.
  • आगे की तैयारी: डिफेंस डिवीजन को और मजबूत करना, खासतौर पर ISR (इंटेलिजेंस, सर्विलांस, रिकनैसेंस) में.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence)

यह प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है जो डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग में काम करती है. इसकी साझेदारी है इजरायली कंपनी Heven Drones के साथ जो हाइड्रोजन-चालित ऑटोनोमस ड्रोन बनाती है.

वित्तीय प्रदर्शन (FY21–FY25):

  • बिक्री: 14.33 करोड़ रुपये से ₹36.47 करोड़ रुपये तक
  • मुनाफा: 15.8 करोड़ रुपये से 61.5 करोड़ रुपये
  • ROE: FY25 में 9.6 फीसदी
  • ऑर्डर बुक: 9 अरब से ऊपर, जल्द 15 अरब तक पहुंचने का लक्ष्य
  • स्टॉक का भाव: 649.65 रुपये पर कारोबार करते बंद हुआ.
  • रिटर्न: 5 साल के दौरान स्टॉक का भाव 177.04 फीसदी चढ़ा है.
  • आगे की रणनीति: ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत स्वदेशी डिफेंस टेक्नोलॉजी में निवेश और विस्तार

आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology)

यह कंपनी भारत की अग्रणी ड्रोन निर्माता कंपनियों में से एक है, जो खासकर डिफेंस, सिक्योरिटी और इंडस्ट्रियल जरूरतों के लिए तैयार यूएवी (ड्रोन) बनाती है. यह कंपनी मैपिंग, सर्वे, निगरानी, खनन और बुनियादी ढांचा तमाम सेक्टर में भी काम कर रही है.

वित्तीय प्रदर्शन (FY21–FY25)

  • बिक्री: इस दौरान 34.7 करोड़ से बढ़कर 314 करोड़ रुपये (FY24) हो गया. हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई जब यह घटकर 161.2 करोड़ रुपये (FY25) हो गया.
  • मुनाफा: वित्त वर्ष 22, 23 और 24 में कंपनी को क्रमश: 44 करोड़, 32 करोड़ और 45.3 करोड़ का मुनाफा हुआ, लेकिन FY25 में 62.3 करोड़ रुपये का घाटा हो गया.
  • ROE: FY22 में 29.6 फीसदी, लेकिन FY25 में -10.5 फीसदी
  • शेयर का भाव: गुरुवार, 432 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.
  • रिटर्न: लिस्टिंग के बाद (7 जुलाई, 2023) से अब तक 66.72 फीसदी की गिरावट आई है.
  • आगे की तैयारियां: कंपनी का फोकस अब सिर्फ भारत नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार, नई तकनीक पर निवेश और एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देने की दिशा में है.

ये भी पढ़ें- Kalyan Jewellers, BSE और LIC समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; तिमाही नतीजे बदल सकते हैं बाजार की चाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.