52-वीक लो पर मौजूद ये 5 दमदार शेयर, मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा- ‘होगी जबरदस्त वापसी’

52-वीक लो पर मौजूद कुछ चुनिंदा शेयर बाजार में शानदार वापसी का दम रखते हैं. उनकी मजबूत बुनियाद और खास रणनीति उन्हें मार्केट एक्सपर्ट्स के बीच निवेश के लिए आकर्षक बनाती है. जानिए कौन से हैं ये स्टॉक्स और क्यों इनसे उम्मीदें जुड़ी हैं.

इन शेयरों में दिख रही है जबरदस्त वापसी की संभावना Image Credit: id-work/Digital vision vector/ Getty Images

शेयर बाजार में गिरावट का दौर निवेशकों के लिए चिंता का विषय होता है, लेकिन यह समय समझदार निवेशकों के लिए नए अवसर भी लेकर आता है. हाल ही में, सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से 10 फीसदी गिर चुका है और बीएसई के लगभग 62 फीसदी स्टॉक्स में गिरावट देखी गई. इनमें से करीब 10 फीसदी शेयर अपने 52-वीक लो पर पहुंच गए हैं. हालांकि, इनमें से कई स्टॉक्स में गिरावट उनके बुनियादी कारोबार की कमजोरी के कारण नहीं, बल्कि बाजार की अस्थिरता के कारण हुई है. ऐसे स्टॉक्स निवेशकों के लिए बेहतर अवसर बन सकते हैं.

Value Reserch ने उन कुछ स्टॉक्स को चुना है जो मजबूत बुनियादी ढांचे के बावजूद 52-वीक लो पर हैं और संभावित रूप से शानदार वापसी कर सकते हैं.

  1. AIA Engineering (Stock Rating: 3)

सीमेंट और माइनिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले स्पेशलाइज्ड मटेरियल बनाने वाली कंपनी
एआईए इंजीनियरिंग मौजूदा वक्त में चुनौतियों का सामना कर रही है. Q2 FY25 में इसकी बिक्री 77,000 टन से घटकर मात्रा 60,330 टन हो गई, जिससे सालाना आधार पर रेवेन्यू में 19 फीसदी की गिरावट आई.

हालांकि, कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. 3,212 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व और बिना कर्ज वाली स्थिति इसे विपरीत परिस्थितियों में टिकने की ताकत देता है. प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और नए मटेरियल्स में निवेश कंपनी की लॉन्ग टर्म योजनाओं को मजबूत करता है. शुक्रवार यानी 9 जनवरी को कंपनी के शेयर दो फिसदी के ढलान के साथ 3,364.15 रुपये पर बंद हुए.

  1. Asian Paints (Stock Rating: 3)

भारत के डेकोरेटिव पेंट्स बाजार में अग्रणी कंपनी एशियन पेंट्स ने Q2 FY25 में 7 फीसदी की रेवेन्यू गिरावट और 42 फीसदी का शुद्ध लाभ गिरावट देखा. इसके पीछे मुख्य कारण थे कीमतों में कटौती, कमजोर प्रोडक्शन मिक्स और बढ़ती प्रतिस्पर्धा.

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का ब्रांड इक्विटी और लागत नियंत्रण के प्रयास इसे वापसी के लिए मजबूत आधार देते हैं. नई प्रोडक्ट्स से 12 फीसदी रेवेन्यू हासिल करना और मैन्युफैक्चरिंग में बैकवर्ड इंटीग्रेशन इसके सुधार की संभावनाओं को उजागर करते हैं. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2,320.75 रुपये पर बंद हुए.

  1. Aptus Value Housing Finance (Stock Rating: 4)

अप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, जो छोटे शहरों और कम आय वर्ग के ग्राहकों को होम लोन देती है, वर्तमान में आरबीआई के सख्त नियमों के कारण चुनौतियों का सामना कर रही है.

फिर भी, Q2 FY25 में 27% की AUM वृद्धि और 99% कलेक्शन एफिशिएंसी कंपनी की स्थिरता को दर्शाते हैं. 73% का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो और नई शाखाओं का विस्तार कंपनी को लंबी अवधि में बढ़ने का मजबूत आधार प्रदान करते हैं. 9 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 281.80 रुपये पर बंद हुए .

  1. Hatsun Agro Product (Stock Rating: 2)

हाटसन एग्रो, जो दक्षिण भारत के डेयरी मार्केट में अग्रणी कंपनी है, ने Q2 FY25 में 8 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद 17 फीसदी शुद्ध लाभ गिरावट देखी. बढ़ते कच्चे दूध के दाम और हाई ऑपरेशनल खर्च ने मुनाफे पर दबाव डाला.

हालांकि, कंपनी का 100 फीसदी डायरेक्ट फार्मर प्रोक्योरमेंट मॉडल और 3,500 से अधिक रिटेल आउटलेट्स इसे उद्योग में अलग बनाते हैं. कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता के साथ, कंपनी मजबूत वापसी कर सकती है. शुक्रवार को लगभग तीन फिसदी के गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 959.75 रुपये पर बंद हुए.

  1. Birlasoft (Stock Rating: 4)

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग में माहिर कंपनी बिरला सॉफ्ट, ने Q2 FY25 में मार्जिन प्रेशर के कारण 10.5 फीसदी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया.

कंपनी के पास 1,860 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस और बिना कर्ज वाली बैलेंस शीट है. जनरेटिव AI और क्लाउड सर्विसेज में निवेश से यह भविष्य के बाजार में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 551.35 रुपये पर बंद हुए थे.

जोखिम और अवसर का संतुलन

इन पांच स्टॉक्स में बुनियादी मजबूती के संकेत हैं, लेकिन निवेशकों को सतर्कता के साथ आगे बढ़ना चाहिए. हर निवेश से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति, उद्योग की स्थिति और प्रबंधन की क्षमता का गहन विश्लेषण जरूरी है.

डिस्क्लेमर Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.