Q2 में इन 5 कंपनियों ने पलटा खेल! 1000% तक प्रॉफिट जंप से उड़ाए बाजार के होश; आप भी देखें ये स्टॉक लिस्ट
सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कई कंपनियों ने घाटे से मुनाफे की ओर शानदार वापसी की है. Quick Heal, MRPL, समेत 5 कंपनियों ने अपने प्रदर्शन से बाजार को चौंकाया है. इन कंपनियों ने न सिर्फ अपनी रेवेन्यू में बढ़त दर्ज की, बल्कि ऑपरेटिंग मार्जिन और प्रॉफिट में भी जबरदस्त सुधार दिखाया है.
Turnaround stocks: भारत की कॉर्पोरेट दुनिया के लिए सितंबर तिमाही (Q2FY26) का नतीजा सीजन मिला-जुला रहा, लेकिन कुछ कंपनियों ने इसमें गजब की वापसी की. जहां कई सेक्टर अब भी दबाव में रहे, वहीं कुछ कंपनियों ने अपने प्रदर्शन से बाजार को चौंका दिया. इन कंपनियों ने न सिर्फ अपनी रेवेन्यू में दमदार उछाल दिखाया, बल्कि घाटे से मुनाफे की तरफ भी वापसी की है. इससे साफ संकेत मिलता है कि इन फर्मों के फंडामेंटल और ऑपरेशनल एफिशिएंसी दोनों में सुधार हो रहा है. आइए जानते हैं किन कंपनियों ने Q2FY26 में शानदार टर्नअराउंड किया –
Quick Heal Technologies
Quick Heal Technologies Ltd, देश की जानी-मानी साइबरसिक्योरिटी कंपनी, ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी के उत्पाद ‘Quick Heal’ और ‘Seqrite’ भारत और विदेशों में व्यक्तिगत, व्यावसायिक और सरकारी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं.
कंपनी ने घाटे से उबरकर मजबूत तिमाही दर्ज की है, जो उसकी नई बिजनेस रणनीति और बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट की ओर इशारा करती है. वहीं अगर कंपनी के शेयरों की बात करें 3 महीने में ग्रोथ दिखाते हुए कंपनी ने निवेशकों को 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 317 रुपये हैं.
PVR Inox
PVR Inox Ltd, भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन, ने Q2FY26 में मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों का ध्यान खींचा. 1,757 स्क्रीन और 111 शहरों में मौजूदगी के साथ कंपनी ने दर्शकों की बढ़ती वापसी का पूरा फायदा उठाया. कंपनी ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 54.2% की वृद्धि दर्ज की.
पिछली तिमाही में फिल्मों की कम रिलीज और ज्यादा खर्च की वजह से कंपनी को नुकसान हुआ था, लेकिन Q2 में रिलीज शेड्यूल बेहतर रहा और विज्ञापन व फूड रेवेन्यू ने ग्रोथ में मदद की. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है, बीते शुक्रवार इसके शेयर 1206 रुपये पर बंद हुए.
MRPL
ONGC की सहायक कंपनी Mangalore Refinery and Petrochemicals Ltd (MRPL) ने Q2FY26 में शानदार वापसी की है. पेट्रोलियम प्रोडक्ट जैसे डीजल, मोटर गैसोलीन, बिटुमेन और पॉलिप्रोपाइलीन में बिक्री बढ़ने से कंपनी की कमाई में जबरदस्त उछाल आया.
कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन (GRMs) बेहतर हुए हैं, जिससे इसका संचालन लाभ और नेट प्रॉफिट दोनों में तेज सुधार दर्ज हुआ. शेयरों ने भी बीते 3 महीने में शानदार मुनाफा दर्ज करते हुए लगभग 32 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है, मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 166 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
HFCL Ltd
Himachal Futuristic Communications Ltd (HFCL) ने टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी भारत और विदेशों में ऑप्टिकल फाइबर, केबल और नेटवर्किंग उपकरणों की सप्लाई करती है. ऑपरेटिंग मार्जिन में 578.6% की ग्रोथ दिखी. Q1FY26 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 726 फीसदी बढ़ा.
सरकारी और 5G प्रोजेक्ट्स से मिले नए ऑर्डर्स ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है. यही वजह रही की बीते महीने कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली लेकिन शेयर महीने के आखिर में लाल निशान के साथ 73.51 रुपये पर बंद हुए, जिससे निवेशकों को 2 फीसदी का नुकासान हुआ.
Chennai Petroleum Corporation Ltd (CPCL)
Chennai Petroleum Corporation Ltd (CPCL), इंडियन ऑयल की सहायक कंपनी, ने भी इस तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. कंपनी ने प्रोडक्ट मिक्सिंग और एक्सपेंस मैनेजमेंट से लाभ उठाया. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 1,056% की उछाल दिखी.
कंपनी के मुनाफे में यह तेज उछाल दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव के बावजूद संचालन क्षमता में सुधार हुआ है. इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा जब निवेशक भरोसा दिखाते हुए शेयरों को खरीदने लगे, जिससे बीते 3 महीने में स्टॉक ने शानदार 44 फीसदी के लगभग का मुनाफा दिया है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 979 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.