आज RITES, JSW Energy, Ola Electric समेत चर्चा में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें नजर!

आज, कई कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. निवेश, बड़ी डील्स, तिमाही नतीजे, ऑर्डर हासिल करना, नियुक्तियां और अधिग्रहण जैसे कई कारणों से दिन भर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Alembic Pharmaceuticals, VA Tech Wabag, RITES, JSW Energy, Ola Electric Mobility शामिल हैं.

स्टॉक्स इन फोकस Image Credit: Getty Images

Trending Stocks: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक टूटा और निफ्टी 24,850 के नीचे फिसल गया था. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार का मूड खराब करके रखा है. निफ्टी 25000 के नीचे आ गया है, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है. इन सब के अलावा आज, कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों की वजह से चर्चा में रहेंगे.

आज, इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

आज इन कंपनियों IndusInd Bank, Bharat Electronics, Adani Green Energy, Adani Total Gas, Bajaj Healthcare, CarTrade Tech, Gail (India), JK Paper, KEC International, Mazagon Dock Shipbuilders, Motherson Sumi Wiring India, Nippon Life India Asset Management, NTPC Green Energy, Piramal Pharma, Quess Corp, RailTel Corporation of India, Torrent Pharmaceuticals, Vijaya Diagnostic Centre, Waaree Energies के तिमाही नतीजे आएंगे.

Alembic Pharmaceuticals

कंपनी को अमेरिकी FDA से मंजूरी मिली है. उसे Carbamazepine Extended-Release Tablets के लिए ANDA (Abbreviated New Drug Application) की फाइनल मंजूरी मिली है. यह दवा मिर्गी और चेहरे की नर्व से जुड़ी तेज दर्द के इलाज में काम आती है. मार्च 2025 तक इस दवा का बाजार अनुमानित रूप से $71 मिलियन का है.

VA Tech Wabag

कंपनी को 380 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है Bangalore Water Supply and Sewerage Board (BWSSB) से, जो वर्ल्ड बैंक द्वारा फंड किया गया है. इसमें वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स बनाना शामिल है, जिसमें सोलर स्लज ड्राइंग, बायोगैस जनरेशन, और अन्य पाइपलाइन व पंपिंग सिस्टम्स शामिल हैं.

RITES

कंपनी को Bharat Electronics (BEL) से 177.2 करोड़ रुपये की प्रोजक्ट का Letter of Intent मिला है.

Dr Reddy’s Laboratories

कंपनी ने अपनी रूस की सब्सिडियरी कंपनी Dr Reddy’s Laboratories LLC में 565.4 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे उसे 45.19 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी मिली है.

IndusInd Bank

बैंक के HR प्रमुख Zubin Mody ने इस्तीफा दे दिया है. वे 24 अक्टूबर को पद छोड़ेंगे. साथ ही, RBI ने Committee of Executives का कार्यकाल 1 महीने के लिए बढ़ा दिया है, जब तक नया MD & CEO नियुक्त नहीं हो जाता.

JSW Energy

NCLT, हैदराबाद ने KSK Water Infrastructures की दिवालिया प्रक्रिया की अर्जी वापस लेने की इजाजत दे दी है. अब कंपनी समाधान योजना लागू करने की दिशा में कदम उठाएगी.

Concord Biotech

कंपनी ने अपने गुजरात के ढोलका स्थित API प्लांट में रूसी GMP (Good Manufacturing Practice) निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह निरीक्षण 22 से 25 जुलाई के बीच हुआ.

Ola Electric Mobility

कंपनी के बोर्ड ने IPO से मिले पैसे के इस्तेमाल की शर्तों में बदलाव और समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया है. अब यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के लिए जाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.