मॉर्गन स्टेनली ने इन 4 स्मॉल कैप पर लगाया दांव, पहली तिमाही में की जमकर खरीदारी, फंडामेंटल्स भी मजबूत
मॉर्गन स्टेनली निवेश, बैंकिंग, मनी मैनेजमेंट और सिक्योरिटीज जैसी सेवाएं देती है. यह कंपनी दुनिया भर में अपने मजबूत रिसर्च और Capital Market में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाती है. आइए इन चार कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनमें मॉर्गन स्टेनली ने जून 2025 में निवेश किया है.

मॉर्गन स्टेनली ने 4 स्मॉल कैप पर दांव लगाया है. इस फर्म ने पहली तिमाही में जमकर खरीदारी की है. इनका कुल वैल्यू 1,029.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए इन चार कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनमें मॉर्गन स्टेनली ने जून 2025 में निवेश किया है. मॉर्गन स्टेनली एक ग्लोबल वित्तीय सर्विस फर्म है. यह निवेश, बैंकिंग, मनी मैनेजमेंट और सिक्योरिटीज जैसी सेवाएं देती है. कंपनी दुनिया भर में अपने मजबूत रिसर्च और Capital Market में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाती है.
सिग्निटी टेक्नोलॉजीज (Cigniti Technologies)
सिग्निटी टेक्नोलॉजीज पूरी दुनिया में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग की सेवाएं देती है. यह कंपनी टेस्ट ऑटोमेशन, सिक्योरिटी टेस्टिंग और रिग्रेशन टेस्टिंग जैसे काम करती है. इसके अलावा, यह एजाइल टेस्टिंग और परफॉर्मेंस इंजीनियरिंग में भी काम करती है. इस कंपनी का मार्केट वैल्यू 4,343 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 1,588.25 रुपये है. मॉर्गन स्टेनली ने इस कंपनी में 4,62,181 शेयर खरीदे. यह कंपनी का 1.7 फीसदी हिस्सा है. जून 2025 तक कंपनी की इनकम 534 करोड़ रुपये थी और नेट प्रॉफिट 66 करोड़ रुपये रहा.

प्रवेग (Praveg)
प्रवेग एक भारतीय कंपनी है जो Exhibition Management, इवेंट मैनेजमेंट, पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी जैसे काम करती है. यह कई तरह की सेवाएं देती है. इसका मार्केट वैल्यू 1,252 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 478.95 रुपये है. मॉर्गन स्टैनली ने इसमें 2,72,909 शेयर खरीदे. यह कंपनी का 1 फीसदी हिस्सा है. मार्च 2025 में कंपनी की इनकम 58.06 करोड़ रुपये थी और नेट प्रॉफिट 3.33 करोड़ रुपये रहा.

सिर्का पेंट्स इंडिया (Sirca Paints India)
सिर्का पेंट्स इंडिया अपने ब्रांड जैसे सिर्का, यूनिको, सैन मार्को और ड्यूरेंट विवान के तहत काम करती है. इसका मार्केट वैल्यू 2,285 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 416.15 रुपये है. यह पिछले दिन के 420.45 रुपये से 0.84 फीसदी कम है. मॉर्गन स्टेनली ने इसमें 21,557 शेयर खरीदे. यह कंपनी का 0.04 फीसदी हिस्सा है. मार्च 2025 में कंपनी की इनकम 101 करोड़ रुपये थी और नेट प्रॉफिट 14 करोड़ रुपये रहा.

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance Company Ltd)
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का मार्केट वैल्यू 15,487 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 83.94 रुपये है. यह पिछले दिन के 86.65 रुपये से 3.13 फीसदी कम है. मॉर्गन स्टेनली ने इसमें 1.85 करोड़ शेयर खरीदे. यह कंपनी का 1 फीसदी हिस्सा है. मार्च साल 2025 में कंपनी की इनकम 1,671 करोड़ रुपये थी और नेट प्रॉफिट 206 करोड़ रुपये रहा. ये चारों कंपनियां छोटी हैं, लेकिन मॉर्गन स्टेनली का निवेश इनके भविष्य में विश्वास दिखाता है.

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24700 से नीचे और सेंसेक्स 560 अंक गिरा, निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा; फार्मा चमका

इस मल्टीबैगर कंपनी को विदेश से धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर, नतीजे भी दमदार, MOFS दे चुका है Buy रेटिंग

EV स्टॉक का बंपर धमाल, 10 फीसदी की छलांग लगा पहुंचा 50 के पार, जानें- कंपनी का पूरा हिसाब-किताब
