TCS में छंटनी की खबरों के बाद शेयरों में गिरावट, एक महीने में 10 फीसदी तक फिसला स्टॉक
28 जुलाई के शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन इस दौरान एक शेयर जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह आईटी सेक्टर का शेयर टीसीएस रहा. TCS का शेयर भाव सोमवार सुबह 3,081.20 रुपये तक गिर गया, जो कि 1.69 फीसदी की गिरावट है.

TCS Share Price: कुछ दिनों से देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. इसी क्रम में शेयर पिछले एक महीने में 10 फीसदी गिर चुके हैं. सोमवार को इसके शेयरों में लगभग 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट तब देखने को मिली जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025–26 (FY26) में 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की योजना की घोषणा की. आलम ये हुआ कि निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया.
शेयरों में गिरावट
TCS का शेयर भाव सोमवार सुबह 3,081.20 रुपये तक गिर गया, जो कि 1.69 फीसदी की गिरावट है. यह Nifty IT इंडेक्स के सबसे कमजोर शेयरों में से एक रहा. Infosys और Wipro जैसे अन्य आईटी शेयर भी 1 फीसदी से अधिक गिरे, जिससे Nifty IT इंडेक्स 1.6 फीसदी तक नीचे चला गया.
छंटनी की योजना क्या है?
TCS करीब 12,261 पदों को खत्म करने की तैयारी में है. छंटनी मुख्य रूप से मिड और सीनियर लेवल मैनेजमेंट को प्रभावित करेगी. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 6.13 लाख कर्मचारी थे, और अप्रैल–जून तिमाही में कंपनी ने 5,000 नए लोगों को नियुक्त किया था.
क्या कहा कंपनी ने?
TCS के CEO और MD के. कृतिवासन ने साफ किया कि छंटनी की वजह कर्मचारियों की संख्या नहीं, बल्कि “स्किल मिसमैच और डिप्लॉयमेंट की दिक्कतें” हैं. उन्होंने कहा कि हम नई प्रतिभाओं को जोड़ते रहेंगे और उन्हें ट्रेनिंग भी देंगे. यह फैसला सही स्किल वाले कर्मचारियों की तैनाती को लेकर है.
तिमाही नतीजे और वित्तीय प्रदर्शन
- Q1 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,760 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही की तुलना में 4.38 फीसदी की बढ़त है.
- रेवेन्यू (Revenue) घटकर 63,437 करोड़ रुपये रह गया, जो कि 1.6 फीसदी की गिरावट है.
- डॉलर में रेवेन्यू भी घटकर $7,421 मिलियन हुआ, पिछली तिमाही में यह $7,465 मिलियन था.
- EBIT (ऑपरेशनल प्रॉफिट) 15,514 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBIT मार्जिन 24.5 फीसदी तक पहुंच गया.
- कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
TCS के शेयरों का हाल ?

- पिछले 1 महीने में शेयर 10 फीसदी गिरा है.
- पिछले 6 महीनों में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई.
- पिछले 1 साल में 30 फीसदी की गिरावट आई है.
- जबकि पिछले 5 सालों में केवल 33 फीसदी रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24700 से नीचे और सेंसेक्स 560 अंक गिरा, निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा; फार्मा चमका

इस मल्टीबैगर कंपनी को विदेश से धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर, नतीजे भी दमदार, MOFS दे चुका है Buy रेटिंग

EV स्टॉक का बंपर धमाल, 10 फीसदी की छलांग लगा पहुंचा 50 के पार, जानें- कंपनी का पूरा हिसाब-किताब
