आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, फोकस में रहेंगे टाटा ग्रुप के ये स्टॉक्स!
5 मई के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बहुत सारी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने वाले हैं, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. इन स्टॉक्स में Tata Motors, Tata Steel, BSE, IRCON International जैसे नाम शामिल हैं.

Trending Stocks: आज से भारतीय शेयर बाजार के लिए नये हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. इस हफ्ते बाजार किस ओर रुख लेगी ये देखना होगा. इसके अलावा बहुत सारी कंपनियों के तिमाही नतीजें भी आएंगे, जिसका असर उनके शेयरों पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही आज शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयर खास फोकस में रहेंगे. इनमें निवेश, डील्स, तिमाही नतीजे, ऑर्डर जीत, जैसी खबरें हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
AU Small Finance Bank
True North, Indium IV (Mauritius), और Silver Leaf Oak मिलकर बैंक की 92.3 लाख शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचने वाले हैं. शेयर का फ्लोर प्राइस 650 रुपये तय किया गया है.
Azad Engineering
कंपनी ने GE Steam Power (GE Vernova Power Business, स्विट्ज़रलैंड) के साथ एक लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया है. इसके तहत कंपनी न्यूक्लियर, इंडस्ट्रियल और थर्मल पावर इंडस्ट्री के लिए अहम पुर्जे बनाएगी. डील की कीमत करीब 452.48 करोड़ रुपये है.
IRCON International
कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन से 458.14 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह प्रोजेक्ट अरुणाचल प्रदेश के Tato-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा है.
Shilpa Medicare
कंपनी की बायोलॉजिक्स यूनिट (Shilpa Biologics) को यूरोपियन GMP सर्टिफिकेशन मिला है. यह मंजूरी कर्नाटक के धारवाड़ प्लांट की हालिया जांच के बाद मिली है.
BSE
BSE ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी BSE Institute (BIL) को AV Financial Experts Network को 16.9 करोड़ रुपये में बेचने का करार किया है. डील कुछ शर्तों के पूरा होने के बाद फाइनल होगी.
GOCL Corporation
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी IDL Explosives को Apollo Defence Industries को 107 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी है.
Tata Motors
कंपनी ने 500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने का फैसला लिया है.
Indraprastha Gas
राजकुमार दुबे को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 1 मई से प्रभावी है. सुखमल कुमार जैन का कार्यकाल समाप्त हो गया है.
Tata Steel
LIC ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.836 फीसदी से बढ़ाकर 7.851 फीसदी कर दी है. यह बढ़ोतरी जुलाई 2022 से अप्रैल 2025 के बीच की गई है.
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
Mahindra & Mahindra, Indian Hotels Company, Coforge, Bombay Dyeing & Manufacturing Company, Computer Age Management Services, CCL Products, Capri Global Capital, Cigniti Technologies, Ethos, Jammu & Kashmir Bank, Nureca, Unicommerce Esolutions और Zee Media Corporation.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सिंगापुर सरकार ने इन 3 भारतीय कंपनियों में झोंके पैसे, 2 हाल ही में हुए लिस्ट; आपने भी किया है इनमें निवेश

Q4 रिजल्ट के बाद SBI का शेयर लुढ़का, फिर भी ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर है बुलिश, इन 9 ने दी BUY रेटिंग

सस्ते में मिल रहे ये 5 छोटे शेयर्स, दे सकते हैं बेहतरीन रिटर्न; कर्ज भी कम और मजबूत बुक वैल्यू
