Oberoi Realty, LIC, Inox Wind समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!

15 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर चर्चा में रहने वाले हैं. जहां एक तरफ कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर कई कंपनियों ने महत्वपूर्ण कारोबारी समझौते किए हैं या बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

फोकस में स्टॉक. Image Credit: Canva

Stocks To Watch: 15 जुलाई यानी आज कई कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहने वाली है. कुछ तो आज तिमाही नतीजे पेश करेंगे तो कुछ ने बीते दिन पेश कर दिया है. वहीं कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कार्पोरेट एक्शन के चलते निवेशकों के रडार पर रहेंगी. इन शेयरों में Oberoi Realty, LIC, Inox Wind, Sun Pharmaceutical, और Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation जैसे नाम शामिल हैं. आइए इनको एक-एक कर जानते हैं.

आज आएंगे इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

HDFC Life Insurance

HDB Financial Services

ICICI Lombard General Insurance

ICICI Prudential Life Insurance

Adani Wilmar (AWL)

Geojit Financial Services

GM Breweries

Hathway Cable & Datacom

Himadri Speciality Chemical

Just Dial

Bank of Maharashtra

Network 18 Media & Investments

Nureca

Swaraj Engines

Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation

कंपनी ने Petronet LNG के साथ एक लांग टर्म करार किया है, जिसके तहत Petronet सालाना करीब 25 TBTUs LNG रिगैसीफाई करेगा. यह गैस कंपनी की Taloja यूनिट में इस्तेमाल की जाएगी. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये है, जिसमें 20 फीसदी तक अतिरिक्त निवेश की संभावना है.

Power Mech Projects

कंपनी को दो बड़े ठेके मिले हैं. पहला ठेका 498.39 करोड़ रुपये का ठेका बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के संचालन और रखरखाव के लिए. दूसरा- 52.96 करोड़ रुपये का ठेका सेनी, मध्य प्रदेश में Jhabua Power की इकाई के लिए मिला है.

RailTel Corporation of India

RailTel को East Central Railway से 264.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इसमें ‘कवच’ नाम की ट्रेन टक्कर रोकने वाली स्वदेशी तकनीक को रेलवे ट्रैक पर लगाया जाएगा.

Sun Pharmaceutical

Sun Pharma ने Incyte Corporation के साथ एक डील किया है, जिसके तहत अमेरिका में LEQSELVI नाम की दवा लॉन्च की गई है. यह दवा गंभीर एलोपेसिया एरीएटा के इलाज में काम आती है.

Inox Wind

कंपनी की बोर्ड बैठक 17 जुलाई को होने वाली है, जिसमें इक्विटी या अन्य तरीकों से फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.

LIC

सरकार ने R. Doraiswamy को LIC का नया CEO और MD नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा और यह 14 जुलाई से प्रभावी है.

Oberoi Realty

Oberoi Realty, Shree Naman Developers और JM Financial Properties के समूह ने मुंबई के जुहू में मौजूद Hotel Horizon को खरीदने के लिए 919 करोड़ रुपये की रिसॉल्यूशन प्लान पेश की थी, जिसे Committee of Creditors (CoC) से मंजूरी मिल गई है. यह होटल लगभग 7,500 वर्ग मीटर जमीन पर फैला है.

Parsvnath Developers

कंपनी को Mazagon Dock Shipbuilders से 46.26 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सबमरीन फ्यूल सिस्टम के लिए है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.