तेजी के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, TCS, IREDA समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर!
11 जुलाई यानी आज बाजार की चाल को देखना होगा. निफ्टी 25,500 के नीचे आ चुका है. क्या आज निफ्टी 25,500 की ओर बढ़ेगा या 25,000 के स्तर की तरफ बढ़ेगा ये देखना होगा. इसके साथ ही कई शेयर ऐसें हैं जो खबरों की वजह से निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

Trending Stocks: बीते दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ करीब 0.4 फीसदी फिसलकर बंद हुए थे. सेक्टोरल इंडेक्स, निफ्टी आईटी में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली थी. विप्रो और इंफोसिस को गिरावट का सामना करना पड़ा. अब आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी सत्र है ये देखना होगा कि निफ्टी की वीकली कैंडल कहां जाकर बंद होगी. इसके साथ ही कई ऐसे शेयर हैं जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.
TCS
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा. हालांकि, कंपनी की आय पिछली तिमाही से 1.6 फीसदी घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही. EBIT मार्जिन 24.5 फीसदी पर रहा और कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
IREDA
सरकारी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी IREDA का मुनाफा Q1 FY26 में 35.7 फीसदी गिरकर 247 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कंपनी की आय 28.9 फीसदी बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन चिंता की बात यह है कि कंपनी की NPA बढ़ी है. ग्रॉस NPA 4.13 फीसदी और नेट NPA 2.05 फीसदी हो गया है, जो पिछली तिमाही की तुलना में काफी ज्यादा है.
HUL
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL ने प्रिय नायर को अपनी नई CEO और MD नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी. फिलहाल प्रिय नायर Unilever में Beauty & Wellbeing सेगमेंट की प्रेसिडेंट हैं और अब वो HUL बोर्ड की मेंबर भी बनेंगी.
Glenmark Pharmaceuticals
ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी IGI Therapeutics ने AbbVie के साथ एक बड़ी डील साइन की है. इसके तहत IGI को $700 मिलियन एडवांस मिलेगा और भविष्य में $1.225 बिलियन तक की माइलस्टोन पेमेंट और रॉयल्टी भी मिलेगी.
Tata Elxsi
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने Q1 FY26 में कमजोर प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही से 21 फीसदी गिरकर 144.36 करोड़ रुपये रह गया, जबकि विश्लेषकों ने 163 करोड़ रुपये की उम्मीद की थी. रेवेन्यू भी 1.8 फीसदी गिरकर 892 करोड़ रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर का धमाका! 9878% रिटर्न के बाद अब स्टॉक स्प्लिट का फैसला, जुलाई की ये तारीख अहम
Birla Corporation
बिरला कॉर्प को राजस्थान के नागौर जिले में Tadas Limestone Block-II के लिए ‘प्रेफर्ड बिडर’ घोषित किया गया है. यह ब्लॉक 160.39 हेक्टेयर में फैला है, और कंपनी ने इसके लिए 63.50 फीसदी की सबसे ऊंची बोली लगाई थी.
कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का कारोबार?
- अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को हल्की तेजी देखने को मिली.
- S&P 500 में 0.3 फीसदी की बढ़त रही.
- Nasdaq में 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- Dow Jones में 0.4 फीसदी की बढ़त रही थी.
- Nasdaq और S&P 500 ने नए रिकॉर्ड बनाए. खास बात यह रही कि Nvidia का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन पहुंच गया, जो अब तक किसी भी कंपनी के लिए पहली बार हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
