पीटर लिंच की परीक्षा में पास हो गए ये 2 स्मॉल कैप; कर्ज लगभग जीरो, ग्रोथ रॉकेट जैसी! उठा सकते हैं फायदा

Value Research ने पीटर लिंच के पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए, दो ऐसे हिडन स्मॉल कैप्स के बारे में बताया है जो पीटर लिंच स्केल में फिट होते हैं.पीटर लिंच दुनिया के सबसे कामयाब फंड मैनेजरों में गिने जाते हैं. Fidelity Magellan Fund में 13 साल तक उन्होंने लगभग 29% की सालाना रिटर्न देकर मार्केट को हर बार मात दी.

Peter Lynch Stocks Image Credit: Money 9 Live

Peter Lynch Stocks: पीटर लिंच दुनिया के सबसे कामयाब फंड मैनेजरों में गिने जाते हैं. Fidelity Magellan Fund में 13 साल तक उन्होंने लगभग 29% की सालाना रिटर्न देकर मार्केट को हर बार मात दी. उनका मानना था अच्छे बिजनेस को सही कीमत पर खरीदो, वो भी तब जब दुनिया उन्हें नोटिस न कर रही हो. लिंच हमेशा ऐसी कंपनियों को पसंद करते थे जिनके पास साफ-सुथरी बैलेंस शीट हो, तेजी से बढ़ती कमाई हो, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) मजबूत हो और संस्थागत निवेशक कम हों, ताकि स्टॉक अंडरवैल्यूड रहे.

Value Research ने पीटर लिंच की इस पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए, दो ऐसे हिडन स्मॉल कैप्स के बारे में बताया है जो पीटर लिंच स्केल में फिट होते हैं. ये पैरामीटर इस प्रकार हैं:

  • क्वालिटी स्कोर 7 से ऊपर
  • मार्केट कैप: ₹500 करोड़–₹12,000 करोड़
  • डेट-टू-इक्विटी 1 से नीचे
  • ROE 20% से ऊपर
  • 5 साल का EPS ग्रोथ 30%+
  • संस्थागत हिस्सेदारी 10% से कम
  • P/E रेशियो 15 से नीचे

इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले सिर्फ 3 स्टॉक्स मिले, जिनमें से दो को यहां फोकस किया गया है. आइए नजर डालते है:-

Nitta Gelatin India

  • 5 साल की प्रॉफिट ग्रोथ: 47%
  • FY25 EBIT मार्जिन: 16.37%
  • FY25 ROE: 21.97%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.07
  • P/E: 9x

निट्टा जिलेटिन इंडिया जिलेटिन, कोलेजन पेप्टाइड और ओसिन बनाती है. ये प्रोडक्ट food industry, फार्मा, न्यूट्रास्यूटिकल और कॉस्मेटिक कंपनियों में उपयोग होते हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल अनोखा है. agricultural by-products को प्रोसेस कर हाई-वैल्यू प्रोडक्ट बनाना. इसकी डिमांड स्थिर है और कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर अच्छी पकड़ और प्राइसिंग पावर भी है. कम कर्ज, मजबूत रिटर्न और निरंतर मुनाफे की ग्रोथ इसे लिंच-स्टाइल निवेश के लिए आकर्षक बनाते हैं.

MSTC

  • 5 साल की प्रॉफिट ग्रोथ: 33.2%
  • FY25 EBIT मार्जिन: 56.14%
  • FY25 ROE: 58.76%
  • डेट-टू-इक्विटी: 0.20
  • P/E: 8x

पहले MSTC एक मेटल ट्रेडिंग PSU थी, लेकिन अब यह पूरी तरह ई-ऑक्शन और ई-कॉमर्स सर्विस कंपनी बन चुकी है. सरकारी विभागों और निजी कंपनियों के लिए यह स्क्रैप नीलामी, मिनरल ऑक्शन, जब्त संपत्तियों की बिक्री और कई बड़े सरकारी प्रोक्योरमेंट कॉन्ट्रैक्ट संभालती है. इसका बिजनेस मॉडल एसेट मोनेटाइजेशन और डिजिटल ट्रांजैक्शन के बढ़ते दौर में काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऊंचा ROE और बेहद कम P/E इसे बेहद आकर्षक वैल्यू पिक बनाते हैं.

डेटा सोर्स: Value Research

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: Rolex vs Omega: किसकी बिकती हैं ज्यादा घड़ियां, रीसेल वैल्यू का कौन किंग और किसका मेंटनेंस महंगा