ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में 54% तक की तेजी, अब इस स्टॉक पर UBS की सलाह- खरीद लो
अगर आप शेयर बाजार में किसी मजबूत और भरोसेमंद पब्लिक सेक्टर डिफेंस कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो BEL आपके पोर्टफोलियो के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. UBS के मुताबिक BEL आने वाले 2-3 सालों में लगातार ऑर्डर और प्रॉफिटबिलिटी बढ़ा सकता है. अगले 12 महीने में यह शेयर शानदार रिटर्न दे सकता है.
Bharat Electronics Share Price: बीते कुछ दिनों से डिफेंस शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली. ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में 54 फीसदी तक की तेजी देखी गई. बाजार की गिरावट के बावजूद भी यह सेक्टर निवेशकों को पैसा बनाकर दे रहा है. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने एक डिफेंस शेयर के लिए शानदार टारगेट दिया है. इस शेयर का नाम Bharat Electronics है. ब्रोकरेज हाउस UBS ने इस शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है और इसका नया टारगेट प्राइस बताया है.
कितना है टारगेट प्राइस?
ग्लोबल रिसर्च फर्म UBS ने Bharat Electronics के शेयर पर अपनी राय दी है. ब्रोकरेज ने रेटिंग को ‘Neutral’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है और इसका नया टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो पहले 320 रुपये था. खबर लिखे जाते समय BEL के शेयर को 385.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
क्यों बढ़ा UBS का भरोसा BEL पर?
- UBS के मुताबिक BEL के पास अगले कुछ सालों में तेजी से ग्रोथ के मजबूत मौके हैं.
- BEL द्वारा बनाए गए कई मॉडर्न डिफेंस सिस्टम जैसे Akash मिसाइल, IACCS कंट्रोल सिस्टम, QRSAM मिसाइल सिस्टम, रडार, और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम अब पूरी तरह टेस्टेड और इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.
- कंपनी के पास 2.4 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन है, जिनमें से 1.4 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर FY25-28 में कन्वर्ट हो सकते हैं.
- BEL घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों में ऑर्डर हासिल करने की कंडीशन में है.
- UBS ने कहा है कि BEL को अब 45x प्राइस टू अर्निंग (PE) मल्टीपल पर वैल्यू किया जाना चाहिए और यह शेयर बाजार में कम आंका जा रहा है.
ऑर्डर और बिजनेस में दिख रहा है जबरदस्त मोमेंटम
पिछले दो वर्षों में BEL की कमाई और मार्जिन दोनों में सुधार देखा गया है. FY25 के बाद से कंपनी के ऑर्डर मिलने की रफ्तार तेज हो सकती है. UBS का मानना है कि FY26-28 के दौरान BEL की ऑर्डर ग्रोथ दर (CAGR) लगभग 33 फीसदी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- Nifty IT इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी, Bernstein ने कहा– खरीदो, आगे और होगा मुनाफा!
FY25 और FY26 के अनुमान क्या कहते हैं?
- FY26 में ऑर्डर बुक: 55,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
- FY25 में EBITDA मार्जिन: 27 फीसदी रहने की उम्मीद है.
- EPS (Earnings Per Share): FY25 में 7.28, FY26 में 8.06 और FY27 में 9.54 रुपये तक पहुंच सकता है.
किन सेक्टर्स में है BEL की मजबूती?
BEL की ताकत इसके एडवांस डिफेंस सिस्टम और रिसर्च-केंद्रित अप्रोच में है. कंपनी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं जैसे-
- Akash मिसाइल सिस्टम
- QRSAM
- इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.