भाव 50 रुपये से भी कम, कंपनी ने जारी किया FY25 के नतीजे, मुनाफे के साथ इनकम में भी हुई बढ़ोतरी
डेनिम कपड़ा निर्माता विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में 13 फीसदी की तेजी के साथ 28.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. कंपनी की कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई जिसके बाद वह 1,521.43 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के CFO धर्मेश दत्तानी ने इस सफलता का क्रेडिट क्वालिटी, दक्षता और मजबूत टीम को दिया. जानें क्या है शेयर का हाल.
Vishal Fabrics Ltd Q4 Result: डेनिम कपड़ा बनाने वाली कंपनी Vishal Fabrics Ltd ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी की बढ़त के साथ 28.84 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि पिछले साल यह 21.13 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय भी 5 फीसदी बढ़कर 1,521.43 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2023-24 में यह इनकम 1,451.29 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने एक्सचेंज में दी गई जानकारी में बताया कि इनकम और मुनाफा दोनों में बढ़त देखने को मिली है.
क्वालिटी पर मुख्य फोकस
कंपनी के सीएफओ धर्मेश दत्तानी ने बताया कि “वैश्विक चुनौतियों के बावजूद हमारी गुणवत्ता, दक्षता और ग्राहक सेवा पर ध्यान देने से हमें यह सफलता मिली है. यह परिणाम हमारी मजबूत टीम और ठोस कारोबारी रणनीति का नतीजा है.” विशाल फैब्रिक्स, चिरिपाल समूह का हिस्सा है और अहमदाबाद में स्थित है. कंपनी सालाना 100 मिलियन मीटर से अधिक कपड़े का उत्पादन कर सकती है और टिकाऊ निर्माण, नए तकनीक और बेहतर क्वालिटी के लिए जानी जाती है.
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार, 23 मई को कंपनी के शेयर काफी उतार चढ़ाव में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर, 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 28.78 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 0.19 रुपये का मुनाफा हुआ. पिछले 1 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 4.46 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी प्रति शेयर 1.22 रुपये का मुनाफा. वहीं पिछले 1 साल के दौरान कंपनी का प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 33.09 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप, 565 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- BEML Q4 Result: सरकारी डिफेंस कंपनी का 12 फीसदी बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड पर भी अपडेट; शेयर में आई तेजी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.