साल 2025 के आखिरी दौर में क्या आएगी Santa Claus Rally? AI शेयरों और सेक्टरल रोटेशन पर टिकी बाजार की नजर
अमेरिकी शेयर बाजार 2025 के अंतिम कारोबारी दिनों में प्रवेश कर चुका है और निवेशकों की उम्मीदें पारंपरिक Santa Claus Rally से जुड़ी हैं. हालांकि दिसंबर में उतार-चढ़ाव रहा है, लेकिन AI सेक्टर, सेक्टरल रोटेशन और मजबूत आर्थिक संकेत साल के अंत में बाजार को नई दिशा दे सकते हैं.
Santa Claus Rally and US Market: अमेरिकी शेयर बाजार साल 2025 के आखिरी कारोबारी दौर में प्रवेश कर चुका है और निवेशकों की नजर अब पारंपरिक “सांता क्लॉज रैली” पर टिकी हुई है. साल के अंत में आने वाली इस संभावित तेजी को लेकर बाजार में उम्मीदें तो हैं, लेकिन उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशक पूरी तरह निश्चिंत भी नहीं हैं.
साल के आखिरी चरण में बाजार का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक (23:07 IST) S&P 500 इंडेक्स 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 6,833.81 के स्तर पर ट्रे़ड करता हुआ दिखा, जबकि टेक शेयरों से भरा नैस्डैक कंपोजिट 1.17 फीसदी चढ़कर 23,224 पर पहुंच गया. इसके बावजूद दिसंबर का महीना अब तक बाजार के लिए कुछ हद तक निराशाजनक रहा है. आमतौर पर दिसंबर को शेयर बाजार के लिए मजबूत महीना माना जाता है, लेकिन इस बार S&P 500 अब तक हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा है, जो ऐतिहासिक रुझानों से उलट है.
क्या होती है सांता क्लॉज रैली?
शेयर बाजार में “सांता क्लॉज रैली” उस दौर को कहा जाता है जब साल के आखिरी पांच कारोबारी दिन और नए साल के पहले दो कारोबारी दिनों में बाजार में औसतन तेजी देखने को मिलती है. Stock Trader’s Almanac के मुताबिक, 1950 के बाद से इस दौरान S&P 500 में औसतन 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. साल 2025 में यह अवधि 24 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगी.
क्या इस बार आएगी साल के अंत की तेजी?
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया आर्थिक आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं कि इस साल भी सांता क्लॉज रैली देखने को मिल सकती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एक मजबूत साल के बाद कई निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं, जिससे बाजार में कुछ दबाव बना रह सकता है.
AI सेक्टर पर बनी रहेगी नजर
छुट्टियों के चलते कम कारोबारी दिनों वाले इस हफ्ते में निवेशकों की खास नजर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े शेयरों पर रहेगी. साल 2025 में अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी में AI सेक्टर की बड़ी भूमिका रही है. अब तक S&P 500 करीब 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है और लगातार तीसरे साल 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, हाल के दिनों में AI सेक्टर को लेकर कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं. निवेशक यह सवाल उठा रहे हैं कि बड़े पैमाने पर हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से असल मुनाफा कब दिखेगा. इन आशंकाओं का असर टेक शेयरों पर पड़ा है, खासकर इसलिए क्योंकि S&P 500 जैसे बड़े इंडेक्स में टेक सेक्टर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.
दूसरे सेक्टरों ने संभाला मोर्चा
जहां टेक शेयरों में दबाव दिखा, वहीं कुछ ऐसे सेक्टर जिन्होंने साल की शुरुआत में कमजोर प्रदर्शन किया था, अब मजबूती दिखा रहे हैं. इनमें ट्रांसपोर्टेशन, फाइनेंशियल सेक्टर और स्मॉल-कैप शेयर शामिल हैं. ये सभी सेक्टर दिसंबर में अब तक बढ़त में रहे हैं और बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं.
आगे निवेशकों को क्या देखना चाहिए?
अब निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि छुट्टियों के इस दौर में मुनाफावसूली ज्यादा हावी रहती है या फिर सांता क्लॉज रैली की परंपरा एक बार फिर दोहराई जाती है. AI सेक्टर के साथ-साथ आर्थिक आंकड़े, बॉन्ड यील्ड और सेक्टरल रोटेशन भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. कुल मिलाकर, भले ही दिसंबर में अब तक बाजार थोड़ा डगमगाया हो, लेकिन साल 2025 के आखिरी दिनों में तेजी की उम्मीदें अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Groww का शेयर देगा बंपर रिटर्न, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; जानें- क्यों मजबूत है स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.