Groww का शेयर देगा बंपर रिटर्न, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; जानें- क्यों मजबूत है स्टॉक

Groww Share Target Price: जेफरीज ने Groww को उसके मुकाबले की कंपनी Angel One से ज्यादा वैल्यू दी है, क्योंकि Groww की ग्रोथ ज्यादा है, मार्जिन बेहतर हैं और F&O एक्सपोजर कम है. कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में 1,060 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 55.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल था.

ग्रो शेयर टारगेट प्राइस. Image Credit: money9live/CanvaAI

Groww Share Target Price: 19 दिसंबर को Groww की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 160.27 रुपये प्रति शेयर हो गए, क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने स्टॉकब्रोकर पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया. जेफरीज ने स्टॉक के लिए 180 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है. जेफरीज ने कहा कि स्टॉकब्रोकर का प्रोडक्ट वेलोसिटी मॉडल रॉबिनहुड जैसा है और उसने FY26-28 के दौरान 29 फीसदी कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है.

Angel One से अधिक Groww को वैल्यू

जेफरीज ने Groww को उसके मुकाबले की कंपनी Angel One से ज्यादा वैल्यू दी है, क्योंकि Groww की ग्रोथ ज्यादा है, मार्जिन बेहतर हैं और F&O एक्सपोजर कम है. जेफरीज ने आगे कहा कि चार साल पहले शुरू होने के बावजूद Groww के पास सबसे ज्यादा एक्टिव क्लाइंट हैं, जिसका श्रेय उसके म्यूचुअल फंड फनल, आसान इंटरफेस और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ को जाता है.

नेट प्रॉफिट

पिछले महीने Groww ने सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की, जो बढ़कर 471.33 करोड़ रुपये हो गया. यह ग्रोथ बढ़ते यूजर बेस और मजबूत एसेट ग्रोथ के कारण हुई. बेंगलुरु में हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY25) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 420.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

ऑपरेशनल रेवेन्यू

ब्रोकिंग फर्म का ऑपरेशनल रेवेन्यू इस तिमाही में घटकर 1,018.74 करोड़ रुपये हो गया, जो 30 सितंबर 2024 को खत्म हुए तीन महीनों में 1,125.4 करोड़ रुपये था. Groww ने जिसने इस महीने की शुरुआत में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे जारी किए, एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही. Groww ने बताया कि उसके कुल ट्रांजैक्टिंग यूजर्स बढ़कर 19 मिलियन हो गए हैं, जो साल-दर-साल 27% की बढ़ोतरी है.

कस्टमर एसेट्स में 33 फीसदी की बढ़ोतरी

इसके अलावा, कस्टमर एसेट्स में साल-दर-साल 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 2.7 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो म्यूचुअल फंड और इक्विटी दोनों में मजबूत फ्लो के कारण हुआ. 12 नवंबर को Groww ने शानदार डेब्यू किया और 100 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 31 फीसदी के प्रीमियम पर बंद हुआ.

जोरदार हुई थी लिस्टिंग

कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में 1,060 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 55.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल था. यह कंपनी, जिसे Peak XV, Tiger Capital और Microsoft के CEO सत्या नडेला जैसे बड़े निवेशकों का सपोर्ट हासिल है, IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और बिजनेस विस्तार में निवेश करने के लिए करेगी. 2016 में स्थापित Groww, 26 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर के साथ भारत का सबसे बड़ा स्टॉकब्रोकर बन गया है.

यह भी पढ़ें: भारत का चीन को एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा, लेकिन मंडरा रहा 106 अरब डॉलर के ट्रेड डेफिसिट का खतरा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.