अमेरिकी शेयर बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट, S&P 1.66% और Nasdaq 2.29% फिसला

अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. तीनों प्रमुख सूचकांक तेजी से लुढ़के, जिसमें एसएंडपी 500 1.66% और नैस्डैक 2.29% गिरे. निवेशकों ने सरकारी शटडाउन खत्म होने के बाद मुनाफावसूली की. महंगाई व ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता ने बाजार मनोबल को प्रभावित किया. एनवीडिया और टेस्ला जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट. Image Credit: Freepik

US stock market crash: अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. निवेशकों ने मुनाफा बुक किया क्योंकि 43 दिन का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन खत्म हो गया. तीनों मुख्य इंडेक्स में तेज गिरावट आई. S&P 1.66 फीसदी गिरा तो वहीं Nasdaq में 2.29 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

मुख्य इंडेक्स की गिरावट

S&P 500 इंडेक्स 1.66 फीसदी गिरकर 6,737.49 पर बंद हुआ. Nasdaq 2.29 फीसदी गिरकर 22,870.36 पर पहुंचा. Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 1.65 फीसदी गिरकर 47,457.22 पर बंद हुआ. यह एक महीने में सबसे तेज एक दिन की गिरावट थी.

यह भी पढ़ें: टेक्निकल्स से मिली ग्रीन सिग्नल! इन 4 शेयरों का RSI 30 से नीचे, स्टॉक कर सकते हैं तगड़ी रिकवरी

प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन

एनवीडिया के शेयरों कीमत 3.6 फीसदी गिरी. टेस्ला का शेयर 6.6 फीसदी और ब्रॉडकॉम 4.3 फीसदी नीचे आया. एसएंडपी 500 के 11 सेक्टर में से 9 गिरे. कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73 फीसदी गिरा. वॉल्ट डिज्नी का शेयर 7.8 फीसदी गिरा क्योंकि यूट्यूब टीवी के साथ चैनल वितरण पर विवाद लंबा चल सकता है. वहीं सिस्को सिस्टम्स का शेयर 4.6 फीसदी चढ़ा क्योंकि कंपनी ने पूरे साल के मुनाफे और रेवेन्यू का अनुमान बढ़ाया.

गिरावट की क्या है वजह?

निवेशक महंगाई बढ़ने और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से सतर्क हो गए. फेडरल रिजर्व के अधिकारी अर्थव्यवस्था की मजबूती पर अलग राय रखते हैं. दिसंबर में दर कटौती की संभावना 51 फीसदी रह गई जो पहले 61 फीसदी थी. सरकारी शटडाउन खत्म होने से भी बाजार में अनिश्चितता थी. डॉलर इंडेक्स 99 के करीब है लेकिन सोना 4,200 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.