टेक्निकल्स से मिली ग्रीन सिग्नल! इन 4 शेयरों का RSI 30 से नीचे, स्टॉक कर सकते हैं तगड़ी रिकवरी

आम तौर पर RSI 70 के ऊपर जाने पर स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है, जबकि RSI 30 से नीचे फिसलने पर स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है, जहां से रिवर्सल या रिकवरी देखने की संभावना बनती है. आज हम ऐसे 4 स्टॉक देख रहे हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

RSI ट्रेंडिंग अप के साथ बुलिश मोमेंटम Image Credit: Money 9 Live

शेयर बाजार में मोमेंटम समझने के लिए RSI यानी Relative Strength Index एक बेहद लोकप्रिय टेक्निकल इंडिकेटर है. यह 0 से 100 के बीच कीमतों की गति और तेजी–मंदी को परखता है. आम तौर पर RSI 70 के ऊपर जाने पर स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है, जबकि RSI 30 से नीचे फिसलने पर स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है, जहां से रिवर्सल या रिकवरी देखने की संभावना बनती है. आज हम ऐसे 4 स्टॉक देख रहे हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और रडार पर रखे जा सकते हैं.

ABB India Ltd

  • ABB इंडिया देश की अग्रणी इंजीनियरिंग–टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन, रोबोटिक्स और मोशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी के स्मार्ट और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस औद्योगिक क्षेत्रों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं.
  • मार्केट कैप: 1,04,036 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 4,913 रुपये
  • RSI 29.89 पर है, यानी स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है. यहां से रिकवरी की संभावना बन सकती है.
सोर्स-TradingView

SJVN Ltd

  • सरकारी बैकिंग वाली SJVN हाइड्रो, थर्मल और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. हाल के वर्षों में कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से विस्तार किया है और देश की ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
  • मार्केट कैप: 32,264 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 82.13 रुपये
  • RSI 21.64 बताता है कि स्टॉक गहरे ओवरसोल्ड जोन में है. यहां से टेक्निकल रिबाउंड की गुंजाइश मजबूत दिखती है.
सोर्स-TradingView

Devyani International Ltd

  • देवयानी इंटरनेशनल KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी ग्लोबल QSR चेन का भारत में मास्टर फ्रेंचाइजी पार्टनर है. तेजी से स्टोर विस्तार और प्रीमियम लोकेशंस में मजबूत उपस्थिति इसकी ग्रोथ को सपोर्ट करती है.
  • मार्केट कैप: 17,096 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 138.61 रुपये
  • RSI 21.16 पर है, जो तेज ओवरसोल्ड कंडीशन को दिखाता है. स्टॉक में शॉर्ट-टर्म रिकवरी संभव है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

Nava Limited

  • नवा लिमिटेड मेटल्स, एनर्जी, माइनिंग और एग्रो जैसे जुड़े कारोबारों में काम करती है.
  • मार्केट कैप: 15,748 करोड़ रुपये
  • क्लोजिंग प्राइस: 542.75 रुपये
  • RSI 24.55 यह संकेत देता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड है और शार्ट टर्म में उछाल देखने को मिल सकता है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.