V-Mart Retail ने शेयरधारकों को दिया बोनस शेयर का तोहफा, हर 1 पर मिलेंगे इतने फ्री
V-Mart Retail ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने 39 करोड़ रुपये के घाटे को 18.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में बदल दिया है. साथ ही, कंपनी ने ऐलान किया है कि हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी. जानें क्या है शेयर का हाल.
V-Mart Retail Bonus Share: रिटेल मार्केट की कंपनी V-Mart Retail ने वित्त वर्ष 2024-25 के मार्च तिमाही कगा नतीजा जारी कर दिया है. नतीजों में कंपनी ने जबरदस्त वापसी की है. वी-मार्ट रिटेल ने अपने घाटे को मुनाफे में तब्दील कर लिया है. इसी के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को तोहफा भी दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी. यानी अगर आपके पास वी-मार्ट रिटेल का 1 शेयर है तब कंपनी आपको 3 बोनस शेयर देगी जिसके बाद आपके पास कुल 4 शेयर हो जाएंगे. कंपनी की ओर से निर्धारित रिकॉर्ड डेट से पहले अगर निवेशकों के पास वी-मार्ट का शेयर होगा, तब उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
वी-मार्ट रिटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी. कंपनी के इतिहास में यह पहला मौका है जब वह अपने शेयरधारकों को मुफ्त में शेयर जारी कर रही है. बोनस इश्यू के इतर, कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए किसी भी डिविडेंड का ऐलान नहीं किया है. मार्च तिमाही के लिए वी-मार्ट रिटेल ने 39 करोड़ रुपये के नेट लॉस को 18.5 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में तब्दील कर दिया है.
रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है. तिमाही के लिए रेवेन्यू साल-दर-साल के आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 780 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं तिमाही के लिए EBITDA, पिछले साल की तुलना में लगभग 70 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गई है. इससे इतर कंपनी के इनकम में भी उछाल आई है. वह 668.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 780 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या है शेयर का हाल?
वी-मार्ट के शेयर सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को NSE पर 3.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3396.60 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ है. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 130.40 रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले एक महीने में कंपनी ने 4.18 फीसदी का मुनाफा दिया है वहीं पिछले 1 साल ये रिटर्न बढ़कर 48.79 फीसदी हो गया. यानी एक साल पहले जिन निवेशकों ने कंपनी में निवेश किया था, उन्हें आज प्रति शेयर 1,054.55 रुपये का मुनाफा हुआ होगा. वी-मार्ट रिटेल का मार्केट कैप 6,484 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी के मुनाफे में बंपर उछाल, 149 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, अब मिल सकता है डिविडेंड!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.