टैरिफ वॉर के बीच इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, बुलेट प्रूफ बन जाएगा आपका पोर्टफोलियो
Top Pick Stocks: चीन और अमेरिका के बीच चल रहा ट्रेड वॉर अमेरिकी कंज्यूमर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. इस टैरिफ वॉर के बीच आप कुछ ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं, जो आपके पोर्टफोलियो को स्थिर रखेंगे. वेंचुरा ने ऐसे पांच स्टॉक्स सुझाए हैं.

Top Pick Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरी दुनिया के बाजार में उथल-पुथल मचा दिया है. चीन और अमेरिका के बीच चल रहा ट्रेड वॉर अमेरिकी कंज्यूमर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. जबकि उत्पादन करने वाले देशों में सप्लाई की कमी नहीं है, बल्कि यह अधिक है. इससे ग्लोबल लेवल पर डिफ्लेशनरी का माहौल बनने की संभावना है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि एक नया इकोनॉमिक रिअलाइनमेंट की स्थिति पैदा होने की आशंका है. वेंचुरा के अनुसार, भारत, अपनी खपत ड्रिवेन इकोनॉमिक के साथ वैश्विक उथल-पुथल के बीच सुरक्षित बाजार बने रहने की उम्मीद है. इस नजरिए को ध्यान में रखते हुए आप टॉप-5 स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (CMP – 1,768 रुपये, मार्केट कैप – 1,352,520 करोड़ रुपये)
मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो 110 फीसदी तक बढ़ गया, जिससे एडवांस ग्रोथ में मंदी आई और डिपॉजिट एक्युमलेशन में तेजी आई. इस रणनीति के कारण NIM में 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) की कमी आई और यह 3.6 फीसदी पर आ गया. वित्त वर्ष 24-वित्त वर्ष 27E के दौरान, एचडीएफसीबी से मजबूत वित्तीय ग्रोथ की उम्मीद है, जिसमें AUM और डिपॉजिट में वृद्धि होगी, जबकि एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा.
फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (CMP – INR 217, मार्केट कैप – INR 1,803 करोड़, FY27 P/E – 8.8X)
फिनो पेमेंट्स बैंक का मर्चेंट नेटवर्क और डिजिटल इंटरफेस अंडरबैंक्ड को महत्वपूर्ण एक्सपोज़र प्रदान करता है, जिससे FY27E तक इसके खातों की संख्या 11 मिलियन से बढ़कर 25 मिलियन हो गई है. इनोवेटिव B2B रेवेन्यू धाराओं के साथ, फिनो मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है. FY24-FY27E के दौरान रेवेन्यू और इनकम क्रमश 28%, 38% और 34% की CAGR पर बढ़ने का अनुमान है.
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (CMP – INR 8,567, मार्केट कैप – INR 538,548 करोड़, FY25 P/BV – 5.5X)
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) ने पिछले एक दशक में AUM में 29 फीसदी CAGR के साथ मजबूत ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. इसका डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो और भारती एयरटेल के साथ रणनीतिक साझेदारी विस्तार को बढ़ावा दे रही है. क्रेडिट लागतों, विशेष रूप से कार फाइनेंसिंग में चुनौतियों के बावजूद, BFL का रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी फोकस इसे लगातार ग्रोथ के लिए तैयार करता है. इसमें AUM के सालाना 25 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
अडानी पावर लिमिटेड (CMP– 513 रुपये, मार्केट कैप – 197,861 करोड़ रुपये, FY27 EV/EBITDA – 9.2X)
बढ़ती बिजली की मांग और कोयले की बेहतर उपलब्धता ने अडानी पावर लिमिटेड (APL) के औसत PLF को H1FY25 में 72 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिससे इसका रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत हुई है. FY24 में, रेवेन्यू और EBITDA में क्रमश 29.9 फसदी और 81 फीसदी की ग्रोथ हुई. APL ने FY31 तक 30.67 GW कैपिसिटी का लक्ष्य रखा है, जिसमें FY24-27E के दौरान 11.8 फीसदी और 10.6 फीसदी CAGR की अपेक्षित रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ है.
ट्रेंट लिमिटेड (CMP – 4,770 रुपये, मार्केट कैप – 169,574 करोड़ रुपये, FY25 P/E – 105.8X)
टाटा समूह की ट्रेंड सेल्स ग्रोथ और इन्वेंट्री एफिशिएंटी के लिए एशिया की लीडिंग कंपनियों में से एक है. इसने FY23 से FY25 तक 45 फीसदी सेल्स CAGR हासिल की है. कंपनी ब्यूटी और इनरवियर जैसी नई कैटेगरी के जरिए विस्तार कर रही है. साथ ही एक मजबूत ऑनलाइन प्रेजेंस भी है. वेस्टसाइड 238 स्टोर ऑपरेट करता है, जबकि जुडियो के 635 स्टोर हैं. टेस्को के साथ ट्रेंट का स्टार बाजार ज्वाइंट वेंचर घाटे को कम करने के लिए ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार पर फोकस कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट

Paras Defence को फ्रांस से मिला बड़ा ऑर्डर, 30 एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदेगी CERBAIR; फोकस में रहेंगे शेयर

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह
