2025 में मार्केट के बाजीगर भी फेल! आशीष कचोलिया और विजय केडिया दोनों को झटका, जानें किसके डूबे सबसे ज्यादा पैसे

भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल से सुस्ती का माहौल है. 2024 के सितंबर में ऑल टाइम हाई छूने के बाद सेंसेक्स में मात्र 5% और निफ्टी में 6.32% की ही बढ़त दर्ज हुई. इस सुस्ती का असर दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी पड़ा, जहां विजय केडिया और आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में करोड़ों रुपये की गिरावट देखी गई.

Vijay Kedia & Ashish Kacholia Portfolio Image Credit: @AI/Money9live

Vijay Kedia & Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार में पिछले एक साल से कोई खास हरकत नहीं देखने को मिली है. BSE Sensex एक साल में लगभग 5 फीसदी चढ़ा, तो वहीं Nifty50 में केवल 6.32 फीसदी की ही तेजी देखी गई है. इस सुस्ती का असर भारत के दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी दिखा है. देश के मंझे हुए इन्वेस्टर विजय केडिया और आशीष कचोलिया को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि बीते एक साल में इन दोनों निवेशकों ने कितना गंवाया है.

विजय केडिया पोर्टफोलियो का कैसा रहा प्रदर्शन?

ट्रेंडलाइन के अनुसार, दिसंबर 2024 में विजय केडिया के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 1,896.33 करोड़ रुपये थी. हालांकि, मार्च 2025 तक पोर्टफोलियो में तेज गिरावट आई और यह 1,377.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी तिमाही के दौरान 27.3 फीसदी की गिरावट आई. केडिया के पास पब्लिकली 16 स्टॉक हैं, जिनमें से 13 ने नुकसान कराया, जबकि केवल तीन TAC Infosec (87.89%), TechD Cybersecurity (86.92%) और Yatharth Hospital (10.57%) ने मुनाफा दिया.

जून 2025 में पोर्टफोलियो ने मामूली रिकवरी दिखाई और 1,398.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसमें 1.5 फीसदी की छोटी बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद सितंबर 2025 में फिर गिरावट आई, जब वैल्यू 1,228.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. दिसंबर 2025 तक पोर्टफोलियो और फिसला और यह घटकर 1,213 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि में विजय केडिया ने कुछ नए स्टॉक्स जोड़े, साथ ही कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. बीते एक साल की बात करें तो विजय केडिया ने 683 रुपये गंवाए हैं.

यह भी पढ़ें: जब Nifty में तेजी आई… Mutual Funds ने बदली रणनीति, नवंबर में कैश होल्डिंग घटाई; बढ़ाया बाजार पर दांव

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का प्रदर्शन

ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया पब्लिकली 48 स्टॉक में निवेश किए हुए हैं. दिसंबर महीने में इनकी कुल नेटवर्थ 2718 करोड़ रुपये है, जो साल 2024 के दिसंबर महीने में 3136.1 करोड़ रुपये थी. यानी बीते एक साल में कचोलिया को 418 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मार्च 2025 में नेटवर्थ में कुछ सुधार देखा गया, जो बढ़कर 2477.8 करोड़ रुपये हो गई थी.

हालांकि, जून 2025 के बाद उनके पोर्टफोलियो में फिर एक बार सुस्ती दिखी. इस सुस्ती के बाद इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद पोर्टफोलियो का नेट वैल्य 2773 करोड़ रुपये से घटकर दिसंबर में 2718 करोड़ रुपये हो गई. बीते दिनों उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक जोड़े भी हैं, तो कुछ में हिस्सेदारी घटाकर जीरो कर दिया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.