विवेक बजाज का करोड़पति फार्मूला, अपने उम्र के हिसाब से ऐसे करें निवेश
Money9 के पॉडकास्ट में स्टॉकएज के संस्थापक विवेक बजाज ने उम्र के अनुसार निवेश करने की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने विभिन्न निवेश विकल्पों जैसे म्यूचुअल फंड, SIP, और गोल्ड ETF पर अपनी राय रखी. वो युवा निवेशकों को म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करने की सलाह देते हैं. अनुभवी निवेशकों को मोमेंटम और वैल्यू इन्वेस्टिंग के संयोजन का सुझाव दिया गया है.

Money9 के पॉडकास्ट “ऐसा ना वैसा, सिर्फ पैसा” में स्टॉकएज के संस्थापक विवेक बजाज ने अपनी निवेश यात्रा और विभिन्न आयु वर्गों के लिए उपयुक्त निवेश रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की. शेयर बाजार की पेचीदा दुनिया में निवेशकों को समझदारी से कदम रखने की सलाह देते हुए Elearnmarkets और StockEdge के सह-संस्थापक विवेक बजाज ने कहा है कि अनुभव, अनुशासन और सीखने की जिज्ञासा ही एक सफल निवेशक की असली पूंजी होती है. मनी9 के साथ एक विशेष बातचीत में उन्होंने अपने सफर, निवेश की समझ, और आने वाले समय के लिए छोटे निवेशकों को उपयोगी सलाह दी.
कमोडिटीज ट्रेडिंग में हुई शुरूआत
विवेक बजाज एक अनुभवी ट्रेडर और फाइनेंसियल एजुकेटर हैं, जिन्होंने कमोडिटी एनालिसिस से अपने करियर की शुरुआत की. 2006 में कोलकाता आने के बाद उन्होंने कमोडिटीज ट्रेडिंग में हाथ आजमाया. शुरुआती चुनौतियों के बाद, उन्होंने 2007-08 के बाजार में तेजी और मंदी दोनों का लाभ उठाया. कमोडिटीज के बाद, उन्होंने करेंसी मार्केट और उच्च आवृत्ति व्यापार (हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग) में भी काम किया. 2013 में उन्होंने फाइनेंसियल एजुकेशन के क्षेत्र में कदम रखा और ई-लर्न मार्केट्स और स्टॉकएज जैसे प्लेटफॉर्म बनाए. 2018 से उन्होंने YouTube पर भी लोगों को फाइनेंसियल एडवाइस देना शुरू किया.
स्केलपर से मोमेंटम इन्वेस्टर तक का सफर
विवेक बजाज ने विभिन्न आयु वर्गों के निवेशकों के लिए सुझाव दिए. 20 साल की उम्र में म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश करना बेहतर है, क्योंकि यह शेयर बाजार के बारे में सीखने का एक अच्छा तरीका है. 30 साल के बाद, एक आक्रामक दृष्टिकोण के साथ मोमेंटम और वैल्यू इन्वेस्टिंग दोनों में निवेश किया जा सकता है. उन्होंने अपनी उम्र के आधार पर निवेश का एक फार्मूला भी बताया.
उन्होंने जोर दिया कि निवेशकों को अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए और अनावश्यक व्यापार से बचना चाहिए. एक इन्वेस्टर को केवल वीकेंड पर ही बाजार की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि भावनात्मक फैसले लेने से बचा जा सके. विवेव बजाज ने उम्र के हर दरवाजे पर खड़े निवेशकों को इंवेस्टेमेंट की जो सलाह दी आप वीडियों में विस्तार से देख सकते हैं:
Latest Stories

लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 160 अंक गिरा, निफ्टी 25,000 के नीचे, मेटल फिसले, IT उछले

इस कंपनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, देगी 5,120 फीसदी डिविडेंड! ऐसे उठाएं फायदा

इस वजह से अमेरिकी बाजार में रही तेजी, ITC, LIC, NMDC समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन!
