एजीआर मामले में सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, वोडाफोन आईडिया के शेयरों आई में भारी गिरावट
वोडाफोन आईडिया के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. यह गिरावट 20 फीसदी देखने को मिल रही है, जिससे यह एक साल के निचले स्तर 10.33 रुपये पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. वर्तमान में, शेयर 20.01 प्रतिशत नीचे 10.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गुरुवार यानी आज भारी गिरावट देखी गई. यह गिरावट 20 फीसदी देखने को मिल रही है, जिससे यह एक साल के निचले स्तर 10.33 रुपये पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. खबर लिखे जाते समय शेयर 20.01 प्रतिशत नीचे 10.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
क्या है गिरावट का कारण?
शेयरों में आई गिरावट की वजह एक खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों, जिसमें वोडाफोन आईडिया भी शामिल है, के एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया का पुन: आकलन करने के लिए दायर की गई याचिकाओं को खारिज कर दिया है. वोडाफोन आईडिया ने एजीआर दायित्व लगभग 70,300 करोड़ रुपये बताया है, जिसमें संचित ब्याज भी शामिल है. जबकि कंपनी का खुद के आकलित एजीआर दायित्व 35,400 करोड़ रुपये था, जो 50 प्रतिशत कम है.
बिकवाली से बढ़ा शेयरों का वॉल्यूम
शेयरों में भारी कारोबार देखने को मिल रहा है, जिसमें बीएसई पर लगभग 12.75 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. यह दो सप्ताह के एवरेज वॉल्यूम 4.79 करोड़ शेयरों से कहीं अधिक है. इस दौरान कारोबार का कुल मूल्य 115.08 करोड़ रुपये रहा, जिससे कंपनी का मॉर्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
क्या कहता है वोडाफोन आईडिया का टेक्निकल?
शेयर की कीमत 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन की सरल मूविंग एवरेज (EMA) से भी नीचे जा चुका है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) का मान 18.24 है, जो 30 से कम होने पर ओवरसोल्ड माना जाता है. जो इस शेयर के भारी दबाव की तरफ इशारा कर रहा है. स्टॉक का एक मजबूत सपोर्ट लेवल 10.64 है. अगर यह लेवल बच जाता है तो शायद स्टॉक रिकवर हो सकता है. लेकिन अगर यह लेवल भी टूटता है तो शेयर 9 रुपये के भाव तक जाता दिख सकता है.
Goldman Sachs ने Vodafone Idea के स्टॉक का टार्गेट प्राइस 2.5 रुपये दिया था
कुछ दिन पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में वोडाफोन आइडिया के शेयरों का टार्गेट प्राइस 2.5 रुपये कर दिया था. साथ ही ये भी कहा था कि अगर कंपनी के सामने कोई परेशानी नहीं आई तो यह 19 रुपये तक जाता दिख सकता है. Goldman Sachs ने कहा कि अगर कंपनी लगातार टैरिफ बढ़ाती रहे और उसे कोर्ट से राहत मिल जाए तो स्थिति में बदलाव देखा जा सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

ये कंपनियां हैं अपनी फील्ड की धुरंधर, रेवेन्यू और प्रॉफिट भी है दमदार; निवेशक रख सकते हैं नजर

इस मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ने 1000 फीसदी कैश डिविडेंड का किया ऐलान, 5 साल में दिया 748% रिटर्न

40 पैसे वाले इस शेयर ने की बड़ी घोषणा, 9 फीसदी की गिरावट के बाद भी सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
