Vodafone Idea के शेयरों ने फिर पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में आई 10 फीसदी की तेजी, जानें क्या है वजह
Vodafone Idea के शेयरों में यह तेजी कंपनी की नई निवेश योजना के बाद आई है. कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स प्रेजेंटेशन में बताया कि वह अगले तीन साल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, ताकि दोबारा ग्रोथ के रास्ते पर लौटा जा सके.
कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea के शेयरों में लगातार तीसरे दिन जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. शुक्रवार 30 जनवरी को स्टॉक में फिर तेजी आई और पिछले तीन कारोबारी सत्रों में यह शेयर करीब 12.41 प्रतिशत चढ़कर NSE पर दिन के ऊपरी स्तर करीब 11.05 रुपये तक पहुंच गया. इंट्राडे कारोबार में शेयर में करीब 10 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि पिछले दिन में बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद भी शानदार रैली देखने को मिली है.
निवेशकों को क्यों पसंद आ रही Vodafone Idea की नई रणनीति
Vodafone Idea के शेयरों में यह तेजी कंपनी की नई निवेश योजना के बाद आई है. कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स प्रेजेंटेशन में बताया कि वह अगले तीन साल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, ताकि दोबारा ग्रोथ के रास्ते पर लौटा जा सके. Q3 FY26 की अर्निंग कॉल के दौरान कंपनी के CEO अभिजीत किशोर ने कहा कि Vodafone Idea 22 में से 17 टेलिकॉम सर्किल में नेटवर्क कवरेज बढ़ाएगी ताकि प्रतिस्पर्धियों के बराबर पहुंच बनाई जा सके. इसके साथ ही अगले तीन साल में बाकी पांच सर्किल में 2G साइट्स को अपग्रेड करने की भी योजना है.
4G और 5G नेटवर्क पर खास फोकस
Vodafone Idea ने साफ किया है कि अगले करीब 30 महीनों में वह शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में नेटवर्क कवरेज बढ़ाएगी. कंपनी का लक्ष्य है कि 20,000 से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 5G सेवा को तेजी से पहुंचाया जाए. इसके साथ ही 4G नेटवर्क की क्वालिटी और कवरेज में भी सुधार किया जाएगा.
Vodafone Idea के Q3 नतीजे कैसे रहे
Vodafone Idea ने Q3 FY26 में अपना कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटाकर करीब 5,286 करोड़ रुपये कर दिया है. यह सुधार मुख्य रूप से कस्टमर सर्विस अपग्रेड और ऑपरेशनल सुधारों की वजह से हुआ है. हालांकि, कंपनी के कुल सब्सक्राइबर बेस में सालाना आधार पर करीब 3.4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 19.29 करोड़ रह गया. इसके बावजूद पोस्टपेड और 4G 5G यूजर्स की संख्या में अच्छी बढ़त देखने को मिली. पोस्टपेड सब्सक्राइबर बेस 14.2 प्रतिशत बढ़कर 2.88 करोड़ हो गया, जबकि 4G और 5G यूजर्स की संख्या बढ़कर 12.85 करोड़ पहुंच गई.
ARPU में सुधार से मिली राहत
Vodafone Idea का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी ARPU भी बढ़ा है. Q3 FY26 में ARPU सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर करीब 186 रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 173 रुपये था. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से ग्राहकों के हाई वैल्यू प्लान्स की तरफ शिफ्ट होने की वजह से हुई है. हालांकि कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा और यह करीब 11,323 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 11,117 करोड़ रुपये था.
इसे भी पढ़ें- बुरी तरह टूटे इस बैंक के शेयर, आई 19 फीसदी की गिरावट, मचा हाहाकार; जानें क्या है मामला?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Budget 2026: 15 साल में बजट के बाद कैसी रही शेयर बाजार की चाल, कहां बना पैसा और किधर हुई बिकवाली
877% रिटर्न देने वाली इस सरकारी कर्ज मुक्त कंपनी को ₹1800 करोड़ का टेंडर, फडामेंटल्स दमदार, मजबूत है ऑर्डर बुक
Swiggy का Q3 में बढ़ा घाटा तो भरभराकर 8% तक टूट गए शेयर, पर ब्रोकरेज बुलिश, 61% का दिख रहा अपसाइड
