वारी एनर्जीज के शेयरों में क्या आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने बता दिया कब खरीदें ये स्टॉक
कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 320 करोड़ रुपये से बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह साल-दर-साल आधार पर नेट प्रॉफिट में 55.538 करोड़ रुपये यानी 17.35% का इजाफा हुआ है.

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों में बीते दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक 6.46 फीसदी की तेजी के साथ 3106 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके बाद कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी ने दूसरी तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी हासिल की है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 320 करोड़ रुपये से बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह साल-दर-साल आधार पर यह नेट प्रॉफिट में 55.538 करोड़ रुपये यानी 17.35% का इजाफा हुआ है. वारी एनर्जी के शेयरों में आई तेजी को देखते हुए निवेशक फ्रेश खरीदारी करने की सोच रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट की क्या सलाह है…आइए जान लेते हैं.
देखने को मिली तेजी
वारी एनर्जीज के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए 97 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे. इसके बाद लिस्टिंग के दिन निवशकों को जोरदार रिटर्न भी मिला था. हालांकि, शेयर अपने हाई लेवल 3,743 रुपये के लेवल से काफी नीचे आ चुका है. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक में आने वाले समय में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.
ऐसे निवेशक होल्ड करें
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी प्रशांत तापसे ने वारी एनर्जीज के स्टॉक पर निवेशकों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को लेकर मेरा नजरिया पॉजिटिव है. सोलर एक ऐसा सेक्टर है, जिसकी हाई डिमांड है. भारत में वारी एनर्जीज मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में एक बड़ी कंपनी है. उन्होंने कहा कि जिन्हें आईपीओ के जरिए वारी के शेयर मिले हैं, उन्हें आगे भी होल्ड करना चाहिए. दो से तीन साल के लिए इस स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं. इस लेवल से भी स्टॉक में बड़ा मोमेंटम देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO हॉट, फिर क्यों GMP ठंडा, निवेश से पहले जान लें कंपनी की ताकत और कमजोरी
कब करें खरीदारी
उन्होंने कहा कि अगर ये स्टॉक 3000 रुपये के लेवल से नीचे जाता है, तभी नई खरीदारी करें. क्योंकि अभी इस स्टॉक कोई बड़ा बॉटम देखने को नहीं मिला है. इसलिए इंतजार करिए और 3000 रुपये के लेवल के नीचे ही खरीदारी करें. क्योंकि इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है और ये 2800 से 3000 के बीच आ सकता है. बाकी जिन लोगों से के पास इसके स्टॉक हैं, उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना चाहिए.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Adani की ये कंपनी मई की इस तारीख को जारी करेगी नतीजे, डिविडेंड को लेकर भी आया अपडेट!

रेलटेल PSU को मिला बड़ा ऑर्डर! सोमवार को दिख सकती है शेयरों में तेजी; हाल में सस्ता हुआ स्टॉक

ये 3 कंपनियां निवेशकों के लिए साबित हो सकती हैं जैकपॉट, 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहीं कारोबार
