फिर से फोकस में ये रिन्यूएबल स्टॉक, मिले करोड़ों के ऑर्डर, FIIs ने बढ़ाई होल्डिंग, लगातार ऑर्डर बुक मजबूत
कंपनी के तिमाही नतीजे भी मजबूत रहे हैं. Q2 FY26 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान EBITDA में 121 प्रतिशत की बढ़त के साथ यह 158 करोड़ रुपये पहुंच गया. नेट प्रॉफिट भी 117 प्रतिशत बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा.
Waaree Renewable Technologies Limited के शेयर फिर चर्चा में आ गए हैं. कंपनी को सोलर पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा एक बड़ा EPC ऑर्डर मिला है, जिसके बाद निवेशकों की नजर इस स्टॉक पर बनी हुई है कंपनी को करीब 96.51 करोड़ रुपये का EPC ऑर्डर मिला है. यह लेटर ऑफ अवार्ड एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से जारी किया गया है. तय शर्तों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को FY26 से FY27 के बीच पूरा किया जाना है. सितंबर 2025 तिमाही में इस शेयर में FII और FPI की हिस्सेदारी 1.31 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गई है.
टर्नकी बेसिस पर होगा काम
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Waaree Renewable पूरे प्रोजेक्ट को टर्नकी बेसिस पर पूरा करेगी. इसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी EPC से जुड़ा पूरा काम शामिल है. यह ऑर्डर पूरी तरह कमर्शियल नेचर का है. इसमें किसी तरह का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है.
मजबूत ऑर्डर बुक से बढ़ेगी ग्रोथ विजिबिलिटी
इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी की अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक और मजबूत हो गई है. Q2 FY26 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 3.48 GWp की है, जिससे आने वाले क्वार्टर के लिए अच्छी ग्रोथ विजिबिलिटी मिलती है. H1 में कंपनी ने करीब 1,621 MWp के EPC प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जो FY25 के पूरे साल के एग्जीक्यूशन से भी ज्यादा है. इससे कंपनी की मजबूत एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी और EPC सेगमेंट में लीडरशिप साफ नजर आती है.
कंपनी प्रोफाइल
Waaree Renewable Technologies Limited की स्थापना 1999 में हुई थी. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के जरिए बिजली उत्पादन के कारोबार में है और इस सेक्टर में कंसल्टेंसी सर्विस भी देती है. Waaree Energy देश की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड न्यू एनर्जी कंपनियों में शामिल है. कंपनी के पास भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता है, जो करीब 12 GW है. इसके प्लांट गुजरात के चिखली, सूरत और उमरगांव में स्थित हैं.
दमदार वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के तिमाही नतीजे भी मजबूत रहे हैं. Q2 FY26 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान EBITDA में 121 प्रतिशत की बढ़त के साथ यह 158 करोड़ रुपये पहुंच गया. नेट प्रॉफिट भी 117 प्रतिशत बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा.
शेयर का हाल
1 जनवरी 2026 को बाजार खुलने से पहले Waaree Renewable का शेयरों का भाव 967.05 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 0.06 प्रतिशत फिसला है. वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 7.76 प्रतिशत की गिरावट आई है और एक साल में स्टॉक करीब 27.99 प्रतिशत नीचे आया है. 31 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,090.76 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 तिमाही में FII और FPI की हिस्सेदारी 1.31 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.