गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर, प्रमोटर्स के पास 61% होल्डिंग, भाव ₹50 से कम; कंपनी घटा रही लॉस

सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.50 प्रतिशत है. FIIs के पास 6.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बाकी 32.44 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. कंपनी का मार्केट कैप 320 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 19 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है.

50 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva

बुधवार को Pavna Industries Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर 14.75 प्रतिशत उछलकर इंट्राडे में 24.12 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 21.02 रुपये था. कंपनी का 52-वीक हाई 58.44 रुपये और निचला स्तर 20.65 रुपये है. BSE पर कंपनी के शेयरों में वॉल्यूम भी 5 गुना से ज्यादा बढ़ा, जिससे बाजार में इस स्टॉक को लेकर खास हलचल देखी गई. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.50 प्रतिशत है. FIIs के पास 6.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

कंपनी प्रोफाइल

Pavna Industries Limited ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है. यह पैसेंजर कार, टू व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए हाई क्वालिटी पार्ट्स बनाती है. पहले यह कंपनी Pavna Locks Limited के नाम से जानी जाती थी. कंपनी को इंडस्ट्री में 50 साल से ज्यादा का अनुभव है. यह Bajaj, Honda और TVS जैसे बड़े OEMs को इग्निशन स्विच और फ्यूल टैंक कैप जैसे पार्ट्स सप्लाई करती है. इसके साथ ही Italy और USA जैसे इंटरनेशनल मार्केट में भी कंपनी की मौजूदगी है. रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस और Sunworld Moto Industrial Co के साथ जॉइंट वेंचर कंपनी की मजबूती को और बढ़ाता है.

उत्तर प्रदेश में बड़ा विस्तार प्लान

Pavna Industries ने उत्तर प्रदेश में बड़े विस्तार की योजना बनाई है. कंपनी ने राज्य सरकार के साथ एक MOU साइन किया है, जिसके तहत अगले 3 से 5 साल में करीब 250 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है. इस प्रोजेक्ट से लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है और सरकार की तरफ से जरूरी सुविधाएं और प्रोत्साहन दिए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी ने Jewar Airport के पास 4.33 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी खरीदी है. पहले से खरीदी गई जमीन के साथ मिलकर यह एक बड़ा प्लॉट बन गया है, जो भविष्य में क्षमता बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में काम आएगा.

तिमाही नतीजे

ताजा तिमाही नतीजों की बात करें तो Q2 FY26 में कंपनी की नेट सेल्स बढ़कर 74.15 करोड़ रुपये हो गई, जो Q1 FY26 में 60.40 करोड़ रुपये थी. यानी करीब 23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी ने शानदार वापसी की है. Q2 FY26 में कंपनी ने 1.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि Q1 FY26 में 1.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. H1 FY26 में कंपनी की कुल नेट सेल्स 134.55 करोड़ रुपये रही. इस दौरान नेट लॉस लगभग खत्म होकर 0.04 करोड रुपये पर आ गया.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न और वैल्यूएशन

सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.50 प्रतिशत है. FIIs के पास 6.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बाकी 32.44 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. कंपनी का मार्केट कैप 320 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 19 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.